Bajaj new CT 110X: Bajaj की ये बाइक है माइलेज का King, 1 रूपये प्रति किलोमीटर पर चलेगी ये बाइक, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत। Bajaj new CT 110X बाइक को 4 कलर ऑप्शन ब्लू के साथ ब्लैक, रेड के साथ ब्लैक, ग्रीन के साथ गोल्डन और रेड कलर दिए हैं। इस बाइक की शुरुआती कीमत 55,494 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।
Bajaj new CT 110X का शानदार और आकर्षक लुक है ये बाइक (Bajaj new CT 110X has a great and attractive look)

देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी Bajaj Auto ने हाल ही में अपनी CT 110 मॉडल के नए वेरिएंट CT 110X को बाजार में लॉन्च किया है। कंपनी ने इस बाइक में कुछ ख़ास बदलाव के साथ इसे बाजार में उतारा है। शानदार और आकर्षक लुक से सजी इस बाइक की शुरुआती कीमत 55,494 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की गई है। कंपनी की इस बाइक को स्कवॉय ट्यूब और सेमी डबल क्रैडल फ्रेम पर तैयार किया गया है।
New CT 110X के धांसू 110cc के बारे में जानकारी (Bajaj new CT 110X has a great and attractive look)

कंपनी ने इस बाइक के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया है,इसका इंजन CT 110 मॉडल के जैसा ही है ,जो 115 cc की क्षमता के इंजन से लैस है। ये इंजन 10 Nm का टॉर्क और 8 bhp की पावर जनरेट करता है। इस बाइक का इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।
New CT 110X का Attractive लुक और शानदार डिज़ाइन (New CT 110X Attractive Look and Stunning Design)

कंपनी ने इस बाइक को आकर्षक लुक के साथ बाजार में पेश किया है। इस बाइक को ख़ास बनाने के लिए इसमें ग्रिल के साथ सर्कूलर हेडलैंप, नए डिजाइन का फ्यूल टैंक जो कि थाई पैड के साथ आता है और स्लीक लुक वाली सीट दी है। सके साथ ही इसमें कैरियर भी दिया गया है जो 7 किलोग्राम तक का वजन उठा सकता है।
New CT 110X में मिलेगा ज्यादा कम्फर्ट जिससे आप ज्यादा दूर आराम से ट्रेवल कर सको (The new CT 110X will get more comfort so that you can travel far more comfortably)

बेहतर सुरक्षा के लिए कंपनी ने इस बाइक में मोटे क्रैश गार्डस का इस्तेमाल किया है। ये बाइक सेमी नॉबी टायर ,नए डुटल टेक्सर सीट और 170mm के ग्राउंड क्लीयरेंस के साथ आती है जो ख़राब सड़कों पर भी आरामदायक ड्राइविंग का अनुभव प्रदान करती है।
4 कलर ऑप्शन मौजूद होगी Bajaj new CT 110X (Bajaj new CT 110X will be available in 4 color options)

Bajaj new CT 110X बाइक को 4 कलर ऑप्शन ब्लू के साथ ब्लैक, रेड के साथ ब्लैक, ग्रीन के साथ गोल्डन और रेड कलर दिए हैं। इस बाइक की शुरुआती कीमत 55,494 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है।