Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileMaruti Suzuki की इस कार ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, इंडिया...

Maruti Suzuki की इस कार ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, इंडिया में बिक्री में बनी No.1, माइलेज का बादशाह है ये कार, जानिए इसकी कीमत

Maruti Suzuki Alto: Maruti Suzuki की इस कार ने तोड़े बिक्री के सारे रिकॉर्ड, दुनिया में बिक्री में बनी No.1, माइलेज का बादशाह है ये कार, जानिए इसकी कीमत। Maruti की इस गाड़ी के आगे हुए सब फ़ैल, मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है फेस्टिव सीजन के चलते अक्टूबर महीने में कार कंपनियों ने जमकर बिक्री की है. मारुति सुजुकी देश की सबसे ज्यादा गाड़ियां बेचने वाली कंपनी है।

Maruti Suzuki Alto बनी सबसे ज्यादा बिक्री में No.1 (Maruti Suzuki Alto became the top selling No.1)

maxresdefault 2022 11 06T112006.567

अक्टूबर में कंपनी की कुल बिक्री 21 प्रतिशत बढ़कर 1,67,520 यूनिट हो गई. बाकी कंपनियां भले ही कितनी कोशिश कर रही हों, लेकिन मारुति की सस्ती गाड़ियों की डिमांड सबसे ज्यादा है। अक्टूबर में टॉप 5 सबसे ज्यादा बिकने वाली कारों में 4 अकेले मारुति सुजुकी की रही हैं। मारुति सुजुकी ऑल्टो (Maruti Suzuki Alto) एक बार फिर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली गाड़ी रही है।

ये भी पढ़े- Maruti की 7 सीटर Mind Blowing कार का न्यू वेरिएंट होगा लॉन्च, इस कार में मिलेंगे Scorpio वाले सेफ्टी फीचर्स, जानिए इसकी कीमत

जानिए Maruti Suzuki Alto की कीमत (Maruti Suzuki Alto became the top selling No.1)

maxresdefault 2022 11 06T111545.568

बता दें कि मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने हाल ही में नई ऑल्टो के10 (Alto K10) को लॉन्च किया है. इसे कुछ साल पहले बंद कर दिया गया था. इसके अलावा कंपनी पहले से मारुति ऑल्टो 800 की भी बिक्री करती आ रही है. यानी कुल मिलाकर, ऑल्टो सीरीज में अब दो गाड़ियों की बिक्री हो रही है. ऑल्टो 800 की कीमत 3.4 लाख रुपये से शुरू होती है, और ऑल्टो के10 की कीमत 3.99 लाख रुपये से शुरू होती है. 

ये भी पढ़े- मार्केट में अपना रौब ज़माने उतरेगी MG की ये कार, Official लुक के साथ देगी Tata Blackbird वाले फीचर्स, देखे इसकी कीमत

Maruti Suzuki Alto के धांसू इंजन के बारे में (About the Dhansu engine of Maruti Suzuki Alto)

maxresdefault 2022 11 06T112427.753

ऑल्टो 800 में 0.8-लीटर, 3-सिलेंडर, बीएस6 पेट्रोल इंजन मिलता है. पेट्रोल पर यह 48 पीएस पावर और 69 एनएम टॉर्क जबकि सीएनजी पर 41 पीएस पावर और 60 एनएम टॉर्क देता है. इसमें सीएनजी किट का ऑप्शन भी मिलता है. सीएनडी के साथ इस गाड़ी का माइलेज 31Kmpl से भी ज्यादा है। वहीं, ऑल्टो के10 में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. यह 67 पीएस पावर और 89 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. इसमें फिलहाल सीएनजी का ऑप्शन नहीं मिलता है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल (स्टैंडर्ड) और एएमटी गियरबॉक्स (ऑप्शनल) आता है.

RELATED ARTICLES

Most Popular