Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileMahindra की XUV 700 को मिल रही है नॉनस्टॉप बुकिंग, फीचर्स के मामले...

Mahindra की XUV 700 को मिल रही है नॉनस्टॉप बुकिंग, फीचर्स के मामले में Innova को पछाड़ा, क्वालिटी का बादशाह है ये कार

Mahindra XUV 700: Mahindra की XUV 700 को मिल रही है नॉनस्टॉप बुकिंग, फीचर्स के मामले में Innova पछाड़ा, क्वालिटी का बादशाह है ये कार। महिंद्रा की XUV700 दो वेरिएंट्स में आती है। इसमें एक 2.0-लीटर mStallion टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता और एक 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन मिलता है।इंजन इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

65,000 से ज्यादा की हो चुकी हैं बुकिंग Mahindra XUV 700(Mahindra XUV 700 bookings have been done for more than 65,000)

maxresdefault 2022 11 01T113758.916

Mahindra की लेटेस्ट एसयूवी Mahindra XUV 700 को भारत में कार बायर्स ने हाथों हाथ लिया और कुछ ही वक्त में 65,000 से ज्यादा बुकिंग हो चुकी हैं। अब कंपनी ने कन्फर्म कर दिया है कि 30 अक्टूबर से पेट्रोल वेरियंट्स की डिलिवरी शुरू कर दी जाएगी। वहीं अगर आपको डीजल वेरिएंट्स की डिलिवरी चाहिए तो नवंबर के आखिरी हफ्ते तक इंतजार करना होगा।

Mahindra XUV700 में नए फाडू फीचर्स जोड़े गए है और Apple CarPlay प्राप्त करने के लिए तैयार है

WhatsApp Image 2022 11 01 at 11.39.30 AM

Mahindra XUV 700 महिंद्रा ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर घोषणा की है कि कंपनी 5 सितंबर 2022 को XUV700 के लिए Apple CarPlay को रोल आउट करना शुरू कर दिया है। Mahindra XUV700 को पिछले साल अगस्त में भारत में लॉन्च किया गया था और इसके लॉन्च के लगभग एक साल बाद यह Apple CarPlay कनेक्टिविटी प्राप्त करने के लिए पूरी तरह तैयार है। इसके अलावा इसमें कुछ अन्य अपडेट्स को जोड़ा जा सकता है।

ये भी पढ़े- Innova की बोलती बंद करेगी Mahindra की new 7 सीटर Bolero, स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ किलर लुक, बिक्री में बनी No.1

प्रीमियम फीचर्स के साथ है Mahindra XUV700 में सोनी सराउंड साउंड सिस्टम, 360 कैमरा सेटअप,और भी बहुत कुछ (Mahindra XUV700 with premium features like Sony surround sound system, 360 camera setup, and more)

maxresdefault 2022 11 01T113700.956

Mahindra XUV 700: बात करें इस कार की खूबियों की तो वेरिएंट के आधार पर, XUV700 में एक ऑप्शनल ऑल-व्हील-ड्राइव सिस्टम भी मिलता है और साथ ही इसमें सोनी सराउंड साउंड सिस्टम, 360-कैमरा सेटअप, एक ड्राइवर-साइड नी एयरबैग, ब्लाइंड-स्पॉट मॉनिटरिंग, वायरलेस फोन चार्जिंग, और इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक जैसे शानदार फीचर्स इस वेरियंट में आपको मिलते हैं।

Mahindra XUV700 इंजन स्पेसिफिकेशन में Zip, Zap और Zoom तीन ड्राइव मोड है (Mahindra XUV700 engine specifications have three drive modes – Zip, Zap and Zoom)

maxresdefault 2022 11 01T113710.784

XUV700 में दो इंजन ऑप्शन मिलते हैं जिसमें 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के विकल्प शामिल हैं और इस कार में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर और 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प भी आपको मिलता है। इसका पेट्रोल इंजन 200 PS की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है और बात करें डीजल इंजन की तो यह 185 PS की पावर और 450 Nm तक का टॉर्क जेनेरेट कर सकता है साथ ही डीजल इंजन के साथ Zip, Zap और Zoom तीन ड्राइव मोड भी आपको मिलते हैं।

ये भी पढ़िए- Tata की ये इलेक्ट्रिक कार देगी XUV 400 और Renault 4 EV को देगी पछाड़, शानदार फीचर्स के साथ कातिल लुक, जो बना दे दीवाना

Mahindra XUV700 ने चुनिंदा वेरिएंट पर कीमत में कटौती की है (Mahindra XUV700 gets price cut on select variants)

maxresdefault 2022 11 01T114241.743

महिंद्रा ने अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV700 की कीमतों में काफी कटौती की है। लाइव मिंट की रिपोर्ट के मुताबिक महिंद्रा एंड महिंद्रा ने एक्सयूवी 700 एसयूवी के चुनिंदा वेरिएंट की कीमतों में 6,000 रुपये तक की कटौती की है। XUV 700 दो वेरिएंट्स में आती है. इसमें एक 2.0-लीटर m Stallion टर्बो-पेट्रोल इंजन मिलता और एक 2.2-लीटर m Hawk डीजल इंजन मिलता है। इंजन इंजन 6-स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ आता है।

पेट्रोल इंजन के साथ डीजल इंजन व्हीकल में भी की गयी कटौती (Diesel engine vehicle with petrol engine also cut)

पेट्रोल इंजन के साथ आने वाले AX5 5S MT, AX5 7S MT, AX7 MT, AX5 5S AT और मॉडलों की कीमत में कटौती गई गई है। इसके अलावा डीजल रेंज में MT, AX5 7S MT, AX7 7S MT, AX5 5S AT, AX5 7S AT, AX7 AT और AX7 AWD AT वेरिएंट की कीमतों में कटौती की गई है।

RELATED ARTICLES

Most Popular