Monday, October 2, 2023
HomeTech newsNokia के इस सस्ते स्मार्टफोन ने आते ही मचाया तहलका, तगड़ी बैटरी...

Nokia के इस सस्ते स्मार्टफोन ने आते ही मचाया तहलका, तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा क्वालिटी से लोग हुए घायल

Nokia C31 Smartphone: Nokia के इस सस्ते स्मार्टफोन ने आते ही मचाया तहलका, तगड़ी बैटरी और शानदार कैमरा क्वालिटी से लोग हुए घायल, अगर आप भी नया स्मार्टफोन खरीदने की योजना बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास है। आज हम आपको NOKIA के इस फोन पर मिलने वाले एक शानदार ऑफर के बारे में बताने जा रहे हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं ऑफर की पूरी डिटेल-

यह भी पढ़े- Samsung के इस धांसू स्मार्टफोन ने मचाया तहलका, 10GB RAM और 6000mAh की दमदार बैटरी के साथ कीमत मात्र इतनी  

Nokia C31 Smartphone की शानदार डिजाइन (Great design of Nokia C31 Smartphone)

nokia c31

Nokia के फोन अपनी बैटरी और डिजाइन के लिए सालों से काफी फेमस हैं. ऐसी ही तगड़ी बैटरी के साथ Nokia ने भारत में एक स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस फोन का नाम है Nokia C31, और ये एक बजट फोन है. ये फोन 5050 mAh की बैटरी के साथ आता है. फोन में 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले, और 13MP का कैमरा है. C-Series के इस फोन का डिज़ाइन अभी से सुर्खियां बिटोर रहा हैं

यह भी पढ़े- Motorola के इस 5G Smatphone ने मार्केट में मचाया भौकाल, अमेजिंग फीचर्स और कैमरा क्वालिटी देख खरीदने के लिए उमड़ी भीड़

Nokia C31 Smartphone स्पेसिफिकेशन्स (Nokia C31 Smartphone Specifications)

mengatasi lupa pola nokia c31 hp terkunci 1

Nokia C31 में 1200*720 पिक्सल रिजॉल्यूशन, सेल्फी कैमरा के लिए वॉटरड्रॉप नॉच कटआउट (Waterdrop Notch Cutout) और स्टैंडर्ड 60Hz रिफ्रेश रेट (Refresh Rate), 20:9 आस्पेक्ट रेशियो (Aspect Ratio) के साथ-साथ 6.7 इंच का HD+ डिस्प्ले है. फोन 4GB RAM और 64 GB ऑनबोर्ड स्टोरेज सपोर्ट के साथ आता है. एक्सटर्नल माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए स्टोरेज को 256 GB तक बढ़ाया जा सकता है. यह स्मार्टफोन Android 12 ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) पर बूट होगा.

Nokia C31 Smartphone की कैमरा क्वालिटी (Camera quality of Nokia C31 Smartphone)

0047108 new nokia x30 5g 8gb ram 256gb rom latest model by nokia 600

Nokia C 31में ट्रिपल कैमरा सेटअप (Triple Camera Setup) मिलता है. इसमें 13MP का प्राइमरी कैमरा, 2 MP का डेप्थ और 2 MP का माइक्रो लेंस मिलता है. फोन में सामने की तरफ 5 MP का सेल्फी शूटर कैमरा दिया गया है. फोन में फोटो क्लिक करने के लिए कई कैमरा मोड्स दिए गए हैं (पोर्ट्रेट (Portrait) मोड, एचडीआर (HDR) मोड, नाईट (Night) मोड). इनसे पिक्चर क्वालिटी इन्हेंस होती हैं.

Nokia C31 Smartphone की दमदार बैटरी (Strong battery of Nokia C31 Smartphone)

Nokia X30 KV 1024x538 1

Nokia C31 में 10W फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5050 mAh की बैटरी मिलती है. कंपनी ने ऐसा बताया है कि फोन को फुल चार्ज करने के बाद आप इसे तीन दिन तक चला सकते हैं. कनेक्टिविटी के लिए फोन माइक्रोयूएसबी 2.0 चार्जिंग पोर्ट, एक 3.5 एमएम हेडफोन जैक, ब्लूटूथ 4.2 सपोर्ट, वाईफाई 802.11 बी/जी/एन और जीपीएस/एजीपीएस/गैलीलियो-आधारित लोकेशन ट्रैकिंग सपोर्ट (Location Tracking Support) के साथ आता है.

Nokia C31 Smartphone की कीमत (Nokia C31 Smartphone Price)

Nokia C31 को दो वैरिएंट में लॉन्च किया गया है. एक 3GB+32GB और दूसरा 4GB+64GB. इनकी कीमत 9,999 रुपए और 10,999 रुपए रखी गई है. यह स्मार्टफोन तीन रंगों में लॉन्च हुआ है, चारकोल, मिंट और सियान (Charcoal, Mint and Cyan). आप इस स्मार्टफोन को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स से खरीद सकते है. 

RELATED ARTICLES

Most Popular