Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileTata Safari का यह धांसू वेरिएंट पड़ेगा Scorpio N पर भारी, Tata...

Tata Safari का यह धांसू वेरिएंट पड़ेगा Scorpio N पर भारी, Tata Safari के नए फीचर्स देंगे XUV 700 को मात, देखे फीचर्स

Tata Safari New Varient Launched: Tata Safari का यह धांसू वेरिएंट पड़ेगा Scorpio N पर भारी, Tata Safari के नए फीचर्स देंगे XUV 700 को मात, देखे फीचर्स, टाटा सफारी एक्सएमएस के डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 17.96 लाख रुपये है, जबकि इसके डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 19.26 लाख रुपये एक्स शोरूम है.

Tata Motors ने Safari का नया वेरिएंट किया लांच (Tata Motors launches new variant of Safari)

maxresdefault 2022 11 11T122632.017

टाटा मोटर्स ने अपनी फ्लैगशिप एसयूवी सफारी (Safari) को नए मॉडल में लॉन्च कर दिया है. इन वेरिएंट के नाम XMS और XMAS हैं. 2022 टाटा सफारी एक्सएमएस और एक्सएमएएस वेरिएंट को भारत में 17.96 लाख रुपये एक्स-शोरूम की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है. यह नया मिड-स्पेक वेरिएंट सात-सीटर एसयूवी के एक्सएम और एक्सटी ट्रिम्स के बीच में है.

ये भी पढ़े- Maruti की न्यू Updated Ertiga के सामने नहीं टिक पायेगी Innova, 26.11kmpl का जबरदस्त माइलेज, देखिये स्मार्ट हाइब्रिड फीचर्स

देखे कंपनी ने डीजल वेरिएंट में Tata Safari की कीमत क्या रखी है (See what the company has priced Tata Safari in diesel variants)

sddefault 9

टाटा सफारी एक्सएमएस के डीजल मैनुअल वेरिएंट की कीमत 17.96 लाख रुपये है, जबकि इसके डीजल ऑटोमेटिक वेरिएंट की कीमत 19.26 लाख रुपये एक्स शोरूम है. सामान्य तौर पर सफारी की कीमत वर्तमान में 15.35 लाख रुपये से लेकर 23.55 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है. यह MG Hector Plus, Mahindra XUV700 और Hyundai Alcazar को टक्कर देती है.

ये भी पढ़े- Mahindra की Turbo Sport कार ने मचाया मार्केट में तहलका, इस शानदार फीचर्स से Vitara Brezza की बत्ती गुल, देखिये इसका चार्मिंग लुक

जानिए Tata Safari के इंजन के बारे में (Know about the engine of Tata Safari)

maxresdefault 2022 11 11T122311.154

2022 टाटा सफारी एक्सएमएस में 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन दिया गया है, जो इसके अन्य वेरिएंट में भी देखा जा सकता है. यह मोटर 167 bhp की पावर और 350 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इंजन 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. टाटा सफारी एक्सएमएस केवल सात सीटों वाले लेआउट के साथ उपलब्ध है.

जानिए Tata Safari के नए फीचर्स एंड एयरबैग सिस्टम के बारे में (Know about the new features and airbag system of Tata Safari)

hqdefault 44

फीचर्स की बात करें तो इसमें एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है. हालांकि, इसमें आईआरए कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी नहीं है. कुछ अन्य विशेषताओं में 6-स्पीकर साउंड सिस्टम और सेफ्टी फीचर्स जैसे डुअल फ्रंट एयरबैग, EBD के साथ ABS, ऑल-व्हील डिस्क ब्रेक, हिल होल्ड कंट्रोल, ट्रैक्शन कंट्रोल आदि शामिल हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular