Sunday, June 11, 2023
HomeAutomobileHonda की इस मशहूर बाइक ने तोड़े सारे रिकार्ड धांसू फीचर्स और...

Honda की इस मशहूर बाइक ने तोड़े सारे रिकार्ड धांसू फीचर्स और ABS के साथ मचा रही कहर

Honda की इस मशहूर बाइक ने तोड़े सारे रिकार्ड धांसू फीचर्स और ABS के साथ मचा रही कहर Honda की बेहद लाजवाब वेरियंट वाली धांसू बाइक की मार्केट में जबरदस्त दबंग एंट्री, एडवांस फीचर्स और दमदार माइलेज उड़ा देंगे होश। मशहूर कंपनी होंडा Two wheeler ने इंडिया में आखिरकार नई होंडा हॉर्नेट 2.0 बाइक के साथ 184 cc बाइक सेगमेंट के साथ भारतीय बाजार में पेश कर दिया है। हौंडा की इस बाइक में कई शानदार और प्रीमियम फीचर्स के साथ कदम रखने वाली है। हौंडा की इस बाइक की बुकिंग हौंडा कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और इसके अर्थोराइज्ड डीलरशिप्स में Hornet 2.0 बाइक की बुकिंग शुरू कर दी है।

नई हौंडा होर्नेट 2.0 मोटरसाइकिल में CBF190R पर बेस्ड मानी जाती है। यह हौंडा बाइक प्रीमियम गोल्ड-फिनिश्ड USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक के साथ देखने को मिलती है। हौंडा होर्नेट 2.0 में ब्रेकिंग के लिए दोनों वील्स पर पेटल डिस्क ब्रेक्स दिए गए हैं। इस हौंडा होर्नेट 2.0 बाइक में सिंगल-चैनल ABS सिस्टम स्टैंडर्ड फीचर दिया गया है।

Honda की इस मशहूर बाइक ने तोड़े सारे रिकार्ड धांसू फीचर्स और ABS के साथ मचा रही कहर

हौंडा होर्नेट 2.0 मोटरसाइकिल डिज़ाइन 

नई होंडा हॉर्नेट 2.0 बाइक सिंगल-क्रैडल फ्रेम देखने को मिलती है। हौंडा होर्नेट 2.0 बाइक में शॉर्प LED हेडलैंप, LED टेल लैंप्स, LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल, मस्कलर फ्यूल टैंक, स्टायलिश एलॉय, इंजन स्टॉप स्विच जैसे शानदार फीचर्स के साथ आती है। Honda की इस नई Hornet 2.0 बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,26,345 रुपये तक हो सकती है। हौंडा होर्नेट 2.0 बाइक की ऑन रोड कीमत 1,63,587 रुपये तक हो सकती है।

Honda Hornet 2 0 MRD Vlogs

यह भी पढ़े – Yamaha RX 100 हो रही है Relaunch प्रीमियम लुक के मचाएगी कहर फीचर्स देख रह जायेगे दंग

हौंडा होर्नेट 2.0 बाइक के फीचर्स

हौंडा होर्नेट 2.0 (Honda Hornet 2.0) मोटरसाइकिल में 184cc HET BS6 PGM-FI इंजन दिया गया है। हौंडा बाइक का इंजन 8,500 rpm पर 17bhp का पावर और 6,000 rpm पर 16.1Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हौंडा कंपनी का दावा है कि यह धांसू मोटरसाइकल सिर्फ 11.25 सेकंड्स में 0 से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ लेती है। हौंडा Hornet बाइक में 5 स्पीड गियरबॉक्स दिए गए है। नई हौंडा Hornet 2.0 बाइक 2,047mm लंबी, 783mm चौड़ी और 1,064mm ऊंची है। Honda Hornet 2.0 बाइक का वीलबेस 1,355mm तक देखने को मिल सकता है

Honda की इस मशहूर बाइक ने तोड़े सारे रिकार्ड धांसू फीचर्स और ABS के साथ मचा रही कहर

right side view

यह भी पढ़े – Yamaha RX 100 हो रही है Relaunch प्रीमियम लुक के मचाएगी कहर फीचर्स देख रह जायेगे दंग

हौंडा Horneमोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक की कैपसिटी 12 लीटर तक आती है। नई हौंडा Hornet 2.0 बाइक में पर्ल इग्निअस, मैट सैन्ग्रिया रेड मैटेलिक, मैट एक्सिस ग्रे मैटेलिक और मैट मार्वेल ब्लू मैटेलिक इन 4 नए कलर देखने को मिलते है। हौंडा मोटरसाइकल में नई स्पिल्ट सीट, शॉर्ट मफलर, नए अलॉय वील डिजाइन के साथ देखने को मिलते है

RELATED ARTICLES

Most Popular