Prabhas and Kriti Sanon Relationship News: द अमरेंद्र बाहुबली को दिल दे बैठी बॉलीवुड की ये हॉट एक्ट्रेस, करना चाहती है शादी, वरुण धवन ने किया खुलासा। अफवाहें हैं कि एक्ट्रेस कृति सनन और प्रभास दोनों प्यार में हैं और एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में, कृति सेनन उस वक्त भी सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन्हें कभी मौका मिला, तो वह प्रभास से शादी कर लेंगी।
एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कृति सेनन काफी अच्छे दोस्त है
Actor Varun Dhawan and actress Kriti Sanon are good friends
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और एक्ट्रेस कृति सेनन ऑन और ऑफस्क्रीन एक बेहतरीन बॉन्ड शेयर करते हैं। वह अक्सर एक-दूसरे की टांग खींचते या फिर मस्ती-मजाक करते नजर आते हैं। इन दिनों दोनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म ‘भेड़िया’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं, इस बीच वरुण ने गलती से कृति सेनन की लव लाइफ के बारे में जानकारी दी है।
‘झलक दिखला जा 10’ के शो में वरुण धवन ने किया इसका खुलासा
Varun Dhawan revealed this in the show ‘Jhalak Dikhhla Jaa 10’
दरअसल, सेलिब्रिटी डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा 10’ के फिनाले एपिसोड में वरुण धवन और कृति सेनन बतौर गेस्ट पहुंचे थे। इस दौरान वरुण धवन शो के जज व फिल्ममेकर करण जौहर से सवाल करते हैं कि माधुरी मैम के अलावा किसी को भी हक नहीं है कि वह इतनी खूबसूरत दिखे, चाहे वह काजोल, रानी, करीना, आलिया और दीपिका ही क्यों ना हों। तब करण आगे से सवाल करते हुए कहते हैं।
साउथ सुपरस्टार प्रभास को कृति ने बताया अपना क्रश
Kriti reveals her crush on South Superstar Prabhas
समझने वाले समझ ही गये कि वह प्रभास की ओर इशारा कर रहे थे, क्योंकि प्रभास इन दिनों ‘प्रोजेक्ट के’ की शूटिंग में बिजी हैं। इस पर कृति को शरमाते हुए देखा गया था। कृति जल्द ही फिल्म ‘आदिपुरुष’ में साउथ एक्टर प्रभास के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती नजर आएंगी।
चुपके से प्रभास और कृति कर रहे है एक दूसरे को डेट
Prabhas and Kriti are secretly dating each other
अफवाहें हैं कि दोनों प्यार में हैं और एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हाल ही में, कृति सेनन उस वक्त भी सुर्खियों में आई थीं, जब उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर उन्हें कभी मौका मिला, तो वह प्रभास से शादी कर लेंगी।
वरुण धवन और एक्ट्रेस कृति सेनन की फिल्म प्रमोशन भेड़िया के आये शो में उठा इस बात से पर्दा
Varun Dhawan and actress Kriti Sanon’s film promotion was exposed in Bhediya’s show
दरअसल, ‘भेड़िया’ के प्रमोशन के दौरान कई बार कृति से प्रभास को लेकर सवाल किए गए, जिन्होंने नेटीजंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। यही वजह है कि एक बार फिर कृति और प्रभास ट्रेंड कर रहे हैं,,, ‘भेड़िया’ फिल्म में कृति के को-एक्टर वरुण धवन संकेत देते हुए दिखाई दे रहे हैं कि एक लंबा ‘शहज़ादा’ जो उनके लिए पूरी तरह से परफेक्ट होगा, उनके जीवन में आ गया है। फैंस ने इस क्लिप को ट्विटर पर शेयर किया और दावा किया कि वह प्रभास के बारे में ही बात कर रहे हैं।