50 MP कैमरा और 6 RAM वाला Huawei का यह स्मार्टफोन देगा iPhone वाले फीचर्स, कम कीमत में iPhone वाली फीलिंग, देखिए। Huawei कंपनी ने ग्लोबल मार्केट में एक नया मोबाइल फोन Huawei Nova Y61 लॉन्च किया है। नोवा वाई 61 कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर लाईव कर दिया गया है जहां फोन की फोटोज़, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की पूरी जानकारी शेयर कर दी गई है। हुआवई नोवा वाई 61 स्मार्टफोन 50MP Camera, 6GB RAM, 22.5W fast charging और 5,000mAh battery सपोर्ट करता है तथा Huawei Nova Y61 की फुल डिटेल्स आगे दी गई है।
Huawei Nova Y61 में मिल रहे है iPhone वाले फीचर्स (Features of iPhone are available in Huawei Nova Y61)

हुआवई नोवा वाई61 के फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो यह मोबाइल फोन 1600 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.52 इंच की एचडी+ वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी है तथा 60हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करती है। इस स्मार्टफोन का डायमेंशन 164.28×75.8×8.94एमएम तथा वज़न 188ग्राम बताया गया है।
Huawei में नहीं मिलेगा 5G कनेक्टिविटी (Huawei will not get 5G connectivity)

Huawei Nova Y61 स्मार्टफोन Huawei Mobile Services (HMS) पर लॉन्च हुआ है जो ईएमयूआई 12 के साथ मिलकर काम करता है। इस स्मार्टफोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है लेकिन फिलहाल चिपसेट का खुलासा नहीं हुआ है। यह तय है कि हुआवई नोवा वाई61 एक 4जी स्मार्टफोन होगा तथा इसमें 5जी कनेक्टिविटी सपोर्ट नहीं दिया जाएगा।
Huawei Nova Y61 में मिल रहा 50 MP का ट्रिपल रियर कैमरा (Huawei Nova Y61 is getting 50 MP triple rear camera)

फोटोग्राफी के लिए Huawei Nova Y61 ट्रिपल रियर कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/1.8 अपर्चर वाला 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है जिसके साथ एफ/2.4 अपर्चर वाला मैक्रो लेंस तथा इतने ही अपर्चर वाला डेफ्थ सेंसर भी मौजूद है। इसी तरह सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस हुआवई स्मार्टफोन में एफ/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
22.5 वाट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी पावर (5000 mAh battery power with 22.5W charging support)

Huawei Nova Y61 डुअल सिम सपोर्ट करता है जिसमें 3.5एमएम जैक के साथ ही अन्य बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स भी दिए गए हैं। सिक्योरिटी के लिए जहां स्मार्टफोन के साईड पैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर इम्बेडेड पावर बटन दिया गया है वहीं पावर बैकअप के लिए यह स्मार्टफोन 22.5वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000एमएएच बैटरी सपोर्ट करता है।
Huawei Nova Y61 Price
हुआवई की ओर से फिलहाल Huawei Nova Y61 की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है लेकिन वेबसाइट लिस्टिंग में पता चला है कि पश्चिमी देशों में यह स्मार्टफोन 4 जीबी रैम पर लॉन्च होगा तथा एशिया पैसिफिक में 6 जीबी रैम पर सेल के लिए उपलब्ध होगा। फोन के सभी मॉडल 64 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेंगे। Huawei Nova Y61 को Sapphire Blue, Mint Green और Midnight Black कलर में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
Huawei Nova Y61 Specifications

परफॉर्मेंस |
आठ कोर(2.3 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर + 1.8 गीगाहर्ट्ज, क्वाड कोर) |
4 जीबी रैम |
डिसप्ले |
6.6 इंच (16.76 सेमी) |
266 पीपीआई, टीएफटी |
कैमरा |
13 एमपी + 5 एमपी + 2 एमपी ट्रिपल प्राइमरी कैमरा |
एलईडी फ्लैश |
8 एमपी फ्रंट कैमरा |
बैटरी |
5000 एमएएच |
नॉन रिमूवेबल |