Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileMaruti की कमर तोड़ने आयी Tata की Mini SUV, लुक और फीचर्स...

Maruti की कमर तोड़ने आयी Tata की Mini SUV, लुक और फीचर्स में देगी WagonR को टक्कर, देखे कीमत और फीचर्स

Tata Punch: Maruti की कमर तोड़ने आयी Tata की ये Mini SUV, लुक और फीचर्स में देगी WagonR को टक्कर, देखे कीमत और फीचर्स। टाटा मोटर्स ने पिछले साल अक्टूबर में अपनी सबसे सस्ती एसयूवी Tata Punch को लॉन्च किया था. लॉन्चिंग के बाद से ही इस माइक्रो एसयूवी को ग्राहकों का शानदार रेस्पॉन्स मिला. अगले महीने ही टाटा पंच देश की टॉप 10 गाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गई थी. फिलहाल यह टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी हुई है. नवंबर महीने में भी इसकी 12,131 यूनिट्स बिकी हैं. ऐसे में अगर आप भी टाटा पंच को खरीदने की सोच रहे हैं, तो हम आपके लिए इस गाड़ी के बेस वेरिएंट की ऑन रोड कीमत से लेकर फीचर्स तक की डिटेल्स लेकर आए हैं. 

ये भी पढ़े- Maruti की इस छुटकी कार ने ऑटो सेक्टर में मचाया धमाल, लगातार बढ़ रही है इसकी मांग, जानें इसकी कीमत और लाजवाब फीचर्स

जानिए Tata Punch के धांसू इंजन के बारे में (Know about the cool engine of Tata Punch)

maxresdefault 2022 12 07T170005.014

टाटा पंच माइक्रो एसयूवी में 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 86PS और 113Nm जेनरेट करता है. इंजन को पांच-स्पीड मैनुअल और पांच-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. टाटा पंच में 366 लीटर का बूट स्पेस और 187mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है. 

देखिये Tata Punch में मिलने वाले शानदार फीचर्स के बारे में (See about the great features available in Tata Punch)

WhatsApp Image 2022 12 07 at 5.02.42 PM
  • टिल्ट स्टीयरिंग
  • एडजस्टेबल फ्रंट हेडरेस्ट
  • ब्लैक डोर हैंडल और आउटसाइड मिरर
  • बॉडी कलर्ड बंपर
  • व्हील आर्च और डोर क्लैडिंग
  • ड्राइव मोड
  • चौड़े खुलने वाले दरवाजे
  • MID
  • एंटी-स्टाल असिस्ट

ये भी पढ़े- Hyundai ने लांच किया i20 N-Line का Dark Edition मॉडल, स्पोर्टी लुक से पिलाएगी Brezza को पानी, देखे इसके शानदार फीचर्स

जानिए Tata Punch के बेस वेरिएंट की कीमत (Know the price of the base variant of Tata Punch)

maxresdefault 2022 12 07T171104.538

टाटा मोटर्स अपनी पंच एसयूवी को चार ट्रिम्स: प्योर, एडवेंचर, एकम्प्लिश्ड और क्रिएटिव में बेचती है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से शुरू होती है और 9.54 लाख रुपये तक जाती है. अगर आप दिल्ली में बेस वेरिएंट Tata Punch Pure को खरीदते हैं तो यह आपको 6.58 लाख रुपये की मिलेगी. अब जानते हैं कि इसमें क्या-क्या फीचर्स आपको मिलेंगे. 

RELATED ARTICLES

Most Popular