Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileBajaj की यह न्यू धांसू बाइक है इंडिया की पहली Carbon Fibre...

Bajaj की यह न्यू धांसू बाइक है इंडिया की पहली Carbon Fibre Edition, 124.4cc इंजन के साथ 70kmpl का शानदार माइलेज, देखे कीमत

Pulsar 125 Carbon Fibre Edition: Bajaj की यह न्यू धांसू बाइक है इंडिया की पहली Carbon Fibre Edition, 124.4cc इंजन के साथ 70kmpl का शानदार माइलेज, देखे कीमत। Bajaj Auto (बजाज ऑटो) ने भारत में नया Pulsar 125 Carbon Fibre Edition (पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन) लॉन्च किया है। कंपनी ने Bajaj Pulsar 125 Carbon Fibre Edition के सिंगल-सीट वर्जन की कीमत 89,254 रुपये और स्प्लिट-सीट वर्जन की कीमत 91,642 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) तय की है। नया बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन दो कलर ऑप्शंस – ब्लू और रेड और नए बॉडी ग्राफिक्स के साथ आता है।

Pulsar 125 के न्यू एडिशन में मिलेगा 124.4 cc सिंगल-सिलेंडर वाला धांसू इंजन (New edition of Pulsar 125 will get 124.4 cc single-cylinder Dhansu engine)

maxresdefault 2022 11 16T111941.539

इन नए अपडेट से इस एंट्री-लेवल पल्सर मोटरसाइकिल में कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिलते हैं। बॉडी ग्राफिक्स मोटरसाइकिल के हेडलैंप कवर, फ्यूल टैंक, फ्रंट फेंडर, टेल सेक्शन, बेली पैन और अलॉय व्हील्स को कवर करते हैं। पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन में कोई मैकेनिकल बदलाव नहीं किया गया है। नए एडिशन में भी वहीं 124.4 cc सिंगल-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन मिलता है जो 8,500 rpm पर 11.64 bhp का पावर और 6,500 rpm पर 10.8 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। 

ये भी पढ़े- Best Mileage Bike: TVS की यह सबसे सस्ती बाइक जो 100 रुपये में चलेगी 110km, कीमत मात्र 61 हजार रुपये, फीचर्स भी जबरदस्त

Pulsar 125 में मिलेगा सिंगल-पॉड हेडलैंप के साथ क्लासिक पल्सर डिजाइन (Pulsar 125 will get classic Pulsar design with single-pod headlamp)

maxresdefault 2022 11 16T111934.254

दोनों एडिशन में सिंगल-पॉड हेडलैंप के साथ क्लासिक पल्सर डिजाइन लैंगवेज, बोल्ट श्राउड के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक, ब्लैक-आउट साइड स्लंग एग्जॉस्ट और स्प्लिट ग्रैब रेल्स मिलते हैं। सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी पहले जैसा ही है। 

हैवी सस्पेंशन के साथ मिलेगा 240 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक (240 mm front disc brake will be available with heavy suspension)

maxresdefault 2022 11 16T111919.942

बाइक में सस्पेंशन के लिए टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में डुअल शॉक एब्जॉर्बर मिलते हैं। ब्रेकिंग के लिए 240 mm फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक यूनिट मिलता है। यह बाइक 6-स्पोक अलॉय व्हील्स के साथ आती है। 

ये भी पढ़े- न्यू Yamaha RX 100 का True Legendry लुक हुआ वायरल, नए लुक में KTM भी इसके आगे पानी कम चाय, देखे इसके नए फीचर्स

जानिए Pulsar 125 की कीमत (Know the price of Pulsar 125)

maxresdefault 2022 11 16T112112.454

नया बजाज पल्सर 125 कार्बन फाइबर एडिशन की बिक्री पल्सर 125 नियॉन एडिशन के साथ होगी। पल्सर 125 नियॉन एडिशन को इस साल की शुरुआत में लॉन्च किया गया था। यह थोड़ा ज्यादा किफायती है और इसकी कीमत 87,149 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। 

पल्सर 125 सेगमेंट में होंडा एसपी 125 और हीरो ग्लैमर 125 जैसी बाइक को टक्कर देगी टक्कर (Pulsar 125 will compete with bikes like Honda SP 125 and Hero Glamor 125 in the segment)

maxresdefault 2022 11 16T112242.047

बजाज पल्सर 125 सेगमेंट में सबसे ज्यादा आजमाई हुई बाइक है, साथ ही अपने सेगमेंट में काफी मूल्य-अनुकूल खरीदारी में से एक है। यह ज्यादा किफायती प्राइस पॉइन्ट पर बड़े पल्सर ब्रांड की स्पोर्टीनेस उपलब्ध करती है। पल्सर 125 सेगमेंट में होंडा एसपी 125 और हीरो ग्लैमर 125 जैसी बाइक को टक्कर देती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular