Hyundai AI3 Launch and Features: Tata Punch को जोर का झटका देने आयी Hyundai की ये नई SUV लुक और फीचर्स जान हो जाएगी इश्क़ देखे डिटेल्स टाटा मोटर्स की छोटी एसयूवी Tata Punch को ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया मिली है. लॉन्चिंग के बाद से ही यह गाड़ी टॉप 10 कारों की लिस्ट में बनी हुई है. यह टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है.
Tata Punch को जोर का झटका देने आयी Hyundai की ये नई SUV लुक और फीचर्स जान हो जाएगी इश्क़ देखे डिटेल्स
हालांकि जल्द ही टाटा पंच के लिए मुश्किलें बढ़ने जा रही हैं. दक्षिण कोरिया की कार मेकर कंपनी हुंडई (Hyundai) भारत में एक माइक्रो एसयूवी लॉन्च कर सकती है. यह छोटी एसयूवी कंपनी की Grand i10 के ही प्लेटफॉर्म पर आधारित होगी. रिपोर्ट के मुताबिक, इस गाड़ी की लॉन्चिंग अगले साल हो सकती है.This new SUV from Hyundai 2022

यह भी पढ़े-TVS Apache RTR 200 4V और Bajaj Pulsar 250 में है जोरदार कांटे की टक्कर एक से बढ़कर एक धासु फीचर्स माइलेज और लुक ने मार्केट में दिखाया अपना Swag
Hyundai AI3 Features नई माइक्रो SUV को Ai3 कोड-नाम दिया गया है. एक कॉम्पैक्ट यूटिलिटी व्हीकल (CUV) होगी, जो मुख्य रूप से ऐसे ग्राहकों के लिए होगी जो सस्ते में एसयूवी जैसा लुक चाहते हैं. मस्कुलर स्टाइल और पर्याप्त ग्राउंड क्लीयरेंस इस माइक्रो एसयूवी के दो खास फीचर होंगे. This new SUV from Hyundai 2022
Tata Punch को जोर का झटका देने आयी Hyundai की ये नई SUV लुक और फीचर्स जान हो जाएगी इश्क़ देखे डिटेल्स

कंपनी की यह कार भारत में हुंडई की सबसे सस्ती एसयूवी होगी. इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है, जो पहले से ही ग्रैंड i10 NIOS और Aura में मिलता है. यह इंजन 83PS की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. This new SUV from Hyundai 2022
Hyundai की ये नई SUV कंपनी की सबसे सस्ती गाड़ी

यह ग्लोबल मार्केट में बिकने वाली कंपनी की हुंडई कैस्पर (Hyundai Casper) जैसी हो सकती है. बता दें कि Hyundai Casper की लंबाई 3,595mm, चौड़ाई 1,595mm और ऊंचाई 1,575mm है और इसका व्हीलबेस 2.4 मीटर है. फीचर्स की बात करें तो हुंडई कैस्पर में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बड़ा टचस्क्रीन, सात एयरबैग, और ADAS जैसे फीचर्स मिलते हैं. This new SUV from Hyundai 2022