Sunday, June 11, 2023
HomeAutomobileBajaj की इस Premium बाइक ने उड़ाए सबके होश, बनी दुनिया की...

Bajaj की इस Premium बाइक ने उड़ाए सबके होश, बनी दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत

Bajaj New Discover 100T: Bajaj की इस Premium बाइक ने उड़ाए सबके होश, बनी दुनिया की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक, जानिए इसके खास फीचर्स और कीमत। देश की दूसरी सबसे बड़ी दुपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो अपनी 100cc की नई प्रीमियम बाइक डिस्कवर 100T को भारतीय बाजार में लांच करने के बाद अगले चार से पांच महीने में इसके निर्यात की तैयारी कर रही है। एक अधिकारी के मुताबिक कंपनी नई बाइक को आमामी चार से पांच महीने में दुनिया के बाजार में निर्यात करना शुरू कर देगी।

बजाज की नयी प्रीमियम बाइक Discover 100T जल्द होगी भारत में निर्यात (Bajaj’s new premium bike Discover 100T will soon be exported to India)

maxresdefault 98 2

बजाज ऑटो के जनरल मैनेजर (सेल्स) आर चंद्रशेखर ने बताया कि अभी कंपनी घरेलू बाजार पर ध्यान दे रही है। उम्मीद की जा रही है कि चार से पांच महीने बाद हम नई मोटरसाइकिल का निर्यात शुरू कर देंगे। बजाज पहले से ही पल्सर और डिस्कवर का दक्षिण अफ्रीका, लैटिन अमेरिका, मलेशिया और इंडोनेशिया के बाजार में निर्यात कर रही है।

ये भी पढ़े- मात्र 8 हजार में घर ले जाये Honda की धांसू Activa 6G, 55kmpl के शानदार माइलेज के साथ जबरदस्त फीचर्स, देखे पूरी जानकारी

जानिए Discover 100T के धांसू इंजन और कीमत के बारे में (Know about Discover 100T’s Dhansu engine and price)

maxresdefault 100

बजाज ने कुछ दिन पहले ही अपनी 100cc की प्रीमियम बाइक ‘डिस्कवर 100T’ को लांच किया है। इसकी दिल्ली में एक्स- शोरूम कीमत 50,500 रुपये रखी गई है। बजाज की यह बाइक देश में मौजूद 100cc की महंगी बाइक्स में से एक है। नई बाइक में बजाज ने 4-वाल्व DTS-i टेक्नोलॉजी के इंजन का इस्तेमाल किया है। एडवांस टेक्नोलॉजी वाले इस इंजन की इसी सेग्मेंट के दूसरे इंजन से ज्यादा पॉवर होगी।

ये भी पढ़े- 90 के दशक की True Legendry बाइक Yamaha RX 100 जल्द लॉंच होगी, करेगी Bullet और JAWA का पत्ता साफ़, दिखेगी नए अवतार में

जानिए Discover 100T के शानदार माइलेज के बारे में (Know about the amazing mileage of Discover 100T)

maxresdefault 2022 11 22T183239.504

बजाज की नई बाइक की 10bhp क्षमता है, जो कि 100cc की अन्य बाइक्स से 30 फीसदी तक ज्यादा है। कंपनी का दावा है कि डिस्कवर 100T 87 किमी. प्रति लीटर का माइलेज देगी। लांचिंग के मौके पर कंपनी की तरफ से बताया गया कि डिस्कवर 100T की 125cc की बाइक के बराबर क्षमता है और इसका माइलेज 100cc मोटरसाइकिल के बराबर है।

RELATED ARTICLES

Most Popular