Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileMaruti Suzuki की इस हाइब्रिड कार में छुपा है ये खास फीचर,...

Maruti Suzuki की इस हाइब्रिड कार में छुपा है ये खास फीचर, इस फीचर में मिलता है ज्यादा माइलेज, जानकर आप भी दौड़ोगे खरीदने को

Maruti Suzuki Brezza New Feature: Maruti Suzuki की इस हाइब्रिड कार में छुपा है ये खास फीचर, इस फीचर में मिलता है ज्यादा माइलेज, जानकर आप भी दौड़ोगे खरीदने को, फेसलिफ्ट अवतार आने के बाद से ब्रेजा की बिक्री में काफी उछाल देखने को मिला है। जहां इन दिनों कई कंपनियां हाइब्रिड गाड़ियों पर फोकस कर रही हैं, वहीं बहुत कम लोगों को पता है कि ब्रेजा में भी हाइब्रिड सिस्टम फीचर मिलता है।

मारुती की नई Brezza में मिल रहा है ये खास फीचर्स (Maruti is getting these special features in the new Brezza)

1 5 1200x900 2

मारुति सुजुकी की ब्रेजा (Maruti Brezza 2022) एक पॉपुलर एसयूवी है। सितंबर महीने में यह देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी रही. कंपनी ने इसे हाल ही में अपडेट किया था और फेसलिफ्ट अवतार आने के बाद से इसकी बिक्री में काफी उछाल देखने को मिला है. जहां इन दिनों कई कंपनियां हाइब्रिड गाड़ियों पर फोकस कर रही हैं, वहीं बहुत कम लोगों को पता है कि ब्रेजा में भी हाइब्रिड सिस्टम फीचर मिलता है। यह मारुति ग्रैंड विटारा और टोयोटा हाईराइडर जितना स्ट्रॉन्ग तो नहीं है, लेकिन गाड़ी के माइलेज और पावर के लिए काफी सहयोगी है।

ये भी पढ़े- Toyota का ये Hybrid मॉडल करेगा सारे SUV कार की छुट्टी, सेफ्टी फीचर्स और डिसेंट लुक ने किया घायल, मजबूती में No.1 कार

देखे इस नई मारुती Brezza में ये नया फीचर ऐड किया गया है (See this new feature has been added to this new Maruti Brezza)

small Maruti Suzuki Brezza 2022 06 30 T12 57 03 333 Z e973fb176f

मारुति का स्मार्ट हाइब्रिड फीचर फ्यूल एफिशिएंसी बढ़ाने के साथ और ड्राइविंग परफॉर्मेंस को बेहतर करता है। गाड़ी में एक लिथियम आयन बैटरी दी जाती है। ये उच्च क्षमता वाली बैटरी ब्रेकिंग के दौरान बची हुई एनर्जी को सेव कर लेती है और जब भी इंजन को ज्यादा पावर की जरूरत होती है, तो यह उस एनर्जी का इस्तेमाल करती है। 

ये भी पढ़े- न्यू एडिशन Innova Crysta ने बजायी Ertiga की बैंड, चार्मिंग लुक और फीचर्स के मामले मे 10 में से 10 नंबर, बिक्री में बनी No.1

इस फीचर्स से स्पीड में फायदा होगा (This feature will benefit in speed)

maxresdefault 2022 11 02T115934.579

आसान भाषा में समझें तो जब कार एक नॉर्मल स्पीड पर चल रही होती है तो इसका इंजन ही व्हील्स को पावर देता है। हालांकि जब गाड़ी की रफ्तार आप अचानक तेज करते हैं यानी कार को ज्यादा पावर की जरूरत होती है तो इंजन और बैटरी दोनों मिलकर व्हील्स को पावर देते हैं। खास बात है कि यह बैटरी आपके ब्रेक दबाने या रेस पेडल से पांव हटाने पर चार्ज होने लगती है।

जानिए इसके इंजन और माइलेज के बारे में (Know about its engine and mileage)

maxresdefault 2022 11 02T115841.092

बता दें कि नई ब्रेजा में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन (103PS और 137Nm बनाने) मिलता है. इस पेट्रोल यूनिट को फाइव-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है और इसमें वैकल्पिक छह-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है। मैनुअल गियरबॉक्स में यह गाड़ी 20.15 kmpl तक का माइलेज ऑफर करती है।

 

RELATED ARTICLES

Most Popular