TVS की ये बाइक 95 के Mileage के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और चार्जिंग पॉइंट दमदार इंजन से कर रही है सभी के दिलो पर राज भारतीय बाजार में कई बेहतरीन TVS Motors कि बाइक्स हैं जिन्हें देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसी कड़ी में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि टीवीएस ने अपनी स्पोर्ट बाइक मार्केट में उतारी थी जिसे देश में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है. इसके साथ ही इस बाइक में आपको जबरदस्त फीचर्स भी देखने को मिल जाते हैं. साथ ही आपको बता दें कि कंपनी की स्टार सिटी प्लस भी कंपनी की सबसे बेहतरीन बाइक मानी जाती है. इसीलिए आपको बताते हैं दोनों बाइक में से कौन सी बाइक आपके लिए बेस्ट रहेगी
TVS bike featurs
TVS Sport में 109.7cc का सिंगल सिलेंडर, 4 स्ट्रोक, फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड स्पार्क इग्निशन, BS-VI इंजन उपलब्ध कराया गया है. इसके साथ ही यह इंजन 6.1kW@7350rpm मैक्स पावर और 8.7nm@4500rpm पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है. अब आपको बता दें कि बाइक की टॉप स्पीड कंपनी ने 90 किमी प्रति घंटे प्रदान कराई है. वहीं बाइक की लंबाई 1950mm, चौड़ाई 705mm और ऊंचाई 1080 mm है

TVS में भी 109.7cc का इंजन उपलब्ध कराया है. इसके साथ ही यह ET-FI इको थ्रस्ट फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी वाला BS VI इंजन है. इसका इंजन 6.03kW@ 7350rpm मैक्स पावर और 8.7nm@4500rpm पीक टॉर्क जनरेट करता है. साथ ही कंपनी ने अपनी इस बाइक में 90 किमी की प्रति घंटे कि टॉप स्पीड प्रदान कराई है
TVS की ये बाइक 95 के Mileage के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और चार्जिंग पॉइंट दमदार इंजन से कर रही है सभी के दिलो पर राज
यह भी पढ़े – Mahindra की XUV 300 अब नए अवतार में Sports लुक और फीचर्स के साथ मार्किट में मचाएगी गदर
बाइक के माईलेज के बारे में बताएं तो दोनों ही 95 प्रति लीटर से ज्यादा का माइलेज देने में सक्षम है. हालांकि माइलेज सड़क की स्थिति और चलाने के तरीके पर बहुत निर्भर करता है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर माइलेज को लेकर कोई दावा नहीं किया है. माइलेज की जो जानकारी हमने यहां लिखी है, वह अलग-अलग रिपोर्ट्स के आधार पर है