Uncle Dance Viral Video: इन अंकल ने लूट ली शादी की पूरी महफ़िल, यार मेरा तितलियां वर्गा.. गाने पर किया जबरदस्त डांस, देखे वीडियो। सोशल मीडिया पर वायरल डांस की कड़ी में एक और डांस सामने आया है और इसमें एक अंकल डांस करते हुए दिख रहे हैं. इन अंकल ने ‘यार मेरा तितलियां वर्गा’ पर इतना जबरदस्त डांस किया कि लोग फैन हो गए. इन अंकल के डांस मूव्स और एक्सप्रेशन को देखकर लोगों को खूब मजा आ गया और वे शेयर करने लगे.
यार मेरा तितलियां वर्ग सांग पर थिरके अंकल जी ने लूट ली शादी की पूरी महफ़िल
Uncle danced on the song Yaar Mera Titliyan Varg and robbed the entire wedding party.
दरअसल, इस वीडियो को कई यूजर्स ने शेयर किया है. वीडियो में दिख रहा है कि यह शख्स कुर्ता और पायजामा पहने एक समारोह में डांस फ्लोर पर हार्डी संधू के लोकप्रिय गाने पर थिरकते हुए देखा जा सकता है. इस डांस वीडियो की खास बात यह रही कि शख्स ने गाने के एक-एक बोल के स्टेप्स को करके दिखाया.
यहाँ देखे वायरल वीडियो
भाड़ में जाए दुनियां टाइप लोग ❤️ pic.twitter.com/XpgvWk1S2F
— • (@Its_DSR) December 15, 2022
ये भी पढ़े- दो इंजीनियर जुड़वाँ बहनो ने कर ली एक ही दूल्हे से शादी, अनोखी शादी का वायरल हुआ वीडियो, देखे वीडियो
ऐसा डांस देख देखने वाले झूम उठे
Seeing such a dance, the onlookers got excited
शख्स ने ‘यार मेरा तितलियां वर्गा’ गाने पर ऐसा डांस किया देखने वाले झूम उठे. वीडियो देखकर लग रहा है कि यह एक शादी समारोह का है, जिसे सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने शेयर किया है. वीडियो देखकर एक यूजर ने लिखा कि अंकल ने तो महफिल लूट ली. तो वहीं एक अन्य ने लिखा कि इनका दिल अभी बचपन का है. यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है.