Thursday, March 30, 2023
HomeHealth tipsTomato Flu: देश में कोरोना के बाद तेजी से फ़ैल रहा टोमेटो...

Tomato Flu: देश में कोरोना के बाद तेजी से फ़ैल रहा टोमेटो फ्लू, जानिए इसके लक्षण और बचाव के उपाए

Tomato Flu: देश में कोरोना के बाद तेजी से फ़ैल रहा टोमेटो फ्लू, जानिए इसके लक्षण और बचाव के उपाएकोविड़-19 और मंकीपॉक्स के बीच टोमेटो फीवर नया आ गया है।

जी दरअसल केरल और ओडिशा में अब तक इस बीमारी की चपेट में 80 से ज्यादा बच्चे आ चुके हैं। आपको बता दें कि केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार टोमेटो फ्लू की पहचान सबसे पहले केरल के कोल्लम जिले में 6 मई को हुई थी। जी दरअसल बीती 26 जुलाई तक 82 से अधिक बच्चों में संक्रमण की सूचना मिली। वहीं टोमेटो फीवर के प्रकोप को देखते हुए केरल के पड़ोसी राज्य तमिलनाडु और कर्नाटक को भी अलर्ट कर दिया गया है। अब हम आपको बताते हैं क्या है टोमेटो फीवर, इसके लक्षण और इससे कैसे बचे?


क्या है टोमेटो फीवर?- टोमेटो फीवर एक वायरल इंफेक्शन है। इसमें कम उम्र के बच्चों के मुंह, हाथ और पैरों पर छाले या फफोले हो जाते हैं। ये फफोले टमाटर के साइज के हो सकते हैं, जिसकी वजह से इसे टोमेटो फ्लू कहा जाता है। जी हाँ और यह बीमारी एक से पांच साल की उम्र के बच्चों और कमजोर इम्यूनिटी वाले वयस्कों को प्रभावित करती है। जी हाँ और कई बार यह डेंगू या चिकनगुनिया का आफ्टर इफेक्ट भी होता है। वैसे तो यह इंफेक्शन करीब एक सप्ताह में ठीक हो जाता है लेकिन कुछ केस गंभीर भी हो सकते हैं।

टोमेटो फीवर के कारण और लक्षण- टोमेटो फ्लू वायरस की वजह से फैलता है, लेकिन इसके सटीक कारणों का पता लगना बाकी है। यह एक वायरल इंफेक्शन है, जो संक्रमित बच्चों से अन्य बच्चों में फैल सकता है। जी हाँ और यह बीमारी छूने, साथ बैठने और खेलने से भी हो सकती है। इसके लक्षणों की बात करें तो बुखार, शरीर में तेज दर्द, अत्यधिक थकान, डिहाइड्रेशन, त्वचा पर फफोले निकलना, मुंह में छाले, पेट में ऐंठन, जी मिचलाना, उल्टी या दस्त, खांसी-जुकाम और जॉइंट्स में पेन सबसे कॉमन लक्षण हैं।

टोमेटो फीवर से ऐसे करें बचाव-
* खूब पानी पीएं, जूस और लिक्विड पदार्थों का सेवन करें।
बच्चों की साफ-सफाई का ध्यान रखना बेहद जरूरी है।
* अगर शरीर पर फफोले निकलें तो उन्हें छूने से बचें।
* दूरी बरतें और डॉक्टर की सलाह लें।
* संक्रमित बच्चे का डॉक्टर की सलाह के अनुसार ध्यान रखें।
* बच्चों को सभी वैक्सीन लगवाएं, ताकि बीमारियों का खतरा न हो।
* कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग विशेष सावधानी बरतें।

RELATED ARTICLES

Most Popular