खान-पान

कम समय और कम खर्चे में करें टमाटर की खेती, मार्केट में बढ़ती डिमांड से ज्यादा मुनाफा

Tomato Farming: कम समय और कम खर्चे में करें टमाटर की खेती, मार्केट में बढ़ती डिमांड से ज्यादा मुनाफा, बढ़ती तकनीकी के चलते सभी चीजों के दाम लगभग बढ़ते जा रहे है ऐसे में किसानों ने भी व्यापारियों के मांग के मुताबिक खेती करना शुरू कर दिया है। जिससे उन्हें खेती में ज्यादा मुनाफा प्राप्त हो सके। ऐसे में किसानो ने साख-सब्जी की खेती को रुख दिया है। अन्य फसलों के मुताबिक कम समय और कम पैसे में दोगुनी कीमत अदा करने वाली हरी सब्जियों की मार्केट में लगातार डिमांड बढ़ती जा रही हैं। किसानो में अब टमाटर की खेती करना शुरू कर दिया है। टमाटर की खेती से किसान कम लागत में ज्यादा आमदनी कमा रहे है। तो आइये जानते है टमाटर की खेती के बारे में.

यह भी पढ़े;-किसान को मालामाल बना देंगी लहसुन की खेती, कम लागत में होगा तगड़ा मुनाफा, जाने डिटेल

आपको बता दे कि वैसे तो टमाटर की खेती पूरे साल होती है। परन्तु राजनाथ सैनी ने बताया कि ज्यादातर इसकी खेती साल में दो बार होती है। पहली फसल की बुवाई जुलाई-अगस्त से शुरू होकर फरवरी-मार्च तक चलती है, और दूसरी खेती नवंबर-दिसंबर से जून-जुलाई तक होती है।

टमाटर की खेती के लिए मिट्टी

इस खेती के लिए अलग-अलग तरह की कोई सी भी मिट्टी का इस्तेमाल कर सकते है। लेकिन ज्यादा उत्पादन के लिए आप रेतीली दोमट से लेकर चिकनी मिट्टी, लाल और काली मिट्टी तक का प्रयोग कर सकते है। टमाटर की खेती किसी भी जमीन पर आसानी से हो जाती है। इसकी खेती के लिए एक चीज का ध्यान रखना होगा कि मिट्टी में नमी हो और पर्याप्त पानी का निकास हो।

जलवायु

अगर आप टमाटर की खेती के लिए अलग-अलग किस्म का इस्तेमाल करते है तो आपको तापमान का ध्यान रखना होगा। बीज बुवाई के बाद आदर्श तापमान 18 से 27 डिग्री से. ग्रे. है। 21-24 डिग्री से. होना चाहिए। जब अधिक तापमान रहता है तो टमाटर फल नहीं लगते है।

यह भी पढ़े:-Creta को ध्वस्त कर देंगी Renault Duster का रापचिक लुक, लक्ज़री फीचर्स और धाकड़ इंजन के साथ देखे कीमत

इस तरह करें टमाटर की खेती

  • सबसे पहले खेती में उचित बीज रोपण करें।
  • इसके बाद कुछ दिनों बाद टमाटर का पौधा नजर आएगा।
  • पौधे की पर्याप्त मात्रा में पानी दें।
  • अब पौधे में करीब 2-3 महीने में फल लगना शुरू होगा।
  • यह फल 9-10 महीनों तक लगते रहेंगे।

टमाटर की खेती से मुनाफा

आपको बता दे कि टमाटर की खेती से अधिक मुनाफा कमा सकते है। किसान ने दो बीघा की खेती में 40 हजार रुपए की लागत से दो बीघा टमाटर की खेती की है, जिससे 3 से 4 लाख रुपए का मुनाफा प्राप्त हुआ है। किसान को हर 6 महीने मेहनत से इस फसल से लाखों की कमाई होती है। क्योंकि टमाटर की मांग बाजार में सबसे ज्यादा होती है। इससे किसानों की आय में वृद्धि होती है। इस प्रकार कम लागत में लाखों की कमाई से मोटी आमदनी प्राप्त कर रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button