Monday, October 2, 2023
HomeAutomobileInnova Hycross ने ली धमाकेदार इंट्री, 21.1 kmpl माइलेज के साथ XUV700...

Innova Hycross ने ली धमाकेदार इंट्री, 21.1 kmpl माइलेज के साथ XUV700 को छोड़ा पीछे, फीचर्स कर रहे लोगो को दीवाना

Toyota Innova Hycross:Innova Hycross ने ली धमाकेदार इंट्री, 21.1 kmpl माइलेज के साथ XUV700 को छोड़ा पीछे, फीचर्स कर रहे लोगो को दीवाना। Toyota Innova Hycross को टोयोटा ने लॉन्च कर दिया है। इस कार को कंपनी ने नॉर्मल व स्ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम के साथ उतारा है। इसे दो पावरट्रेन विकल्प के साथ कंपनी ने लॉन्च किया है। इसकी लॉन्चिंग के साथ ही टोयोटा ने अपने देश में स्थित सभी डीलरशिप पर बुकिंग ओपन कर दी है। 50 हजार रुपये देकर आप इस गाड़ी को बुक करवा सकते हैं।

दमदार इंजन के साथ हुई Toyota Innova Hycross लांच

AA14cRKW

Toyota Innova Hycross दमदार इंजन के साथ हुई लांच इस कार को टोयोटा ने दो इंजन विकल्प के साथ पेश किया है जिसमें से एक है 2 लीटर वाला स्ट्रांग हाइब्रिड से सुसज्जित पेट्रोल इंजन और दूसरा है 2 लीटर का पेट्रोल इंजन। ये दोनों इंजन क्रमशः 186 और 174 पीएस का पावर आउटपुट प्रदान करते हैं। टोयोटा दावा करती है कि उसकी स्‍ट्रांग हाइब्रिड सिस्टम वाली ये कार 40 फीसदी दूरी और 60 फीसदी तक ईवी मोड पर काम करती है। इससे साफ है कि पेट्रोल बहुत कम खर्च होगा। इस इंजन से टोयोटा का 21 किमीप्रली माइलेज का दावा है। हालांकि अभी इसकी कीमत का खुलासा कंपनी ने नहीं किया है। पर इसकी बुकिंग को ओपन कर दी है और अनुमानित डिलीवरी का वक्त भी बता दिया है।

यह भी पढ़े- तहलका मचाने आ रही है Maruti Jimny 5-Door, Thar और Gurkha को देगी करारी टक्कर, फीचर्स से है फुल लोडेड

Toyota Innova Hycross बेहतरीन एक्सटीरियर के साथ कर रही है सबको दीवाना

Toyota Innova Hycross interior 1669364252821

Toyota Innova Hycross में आये बेहतरीन एक्सटीरियर के साथ चुरा रही सबका दिल पैनारोमिक सनरूफ, फ्रंट ग्रिल विद गन मेटल फिनिश,ऑटोमेटिक हेडलैंप विद ऑटो हाई बीम,ड्यूल फंक्‍शन डेटाइम रनिंग लाइट इंटीरियर की बात करे तो लाजवाब इंटीरियर के साथ हुई लांच देखे इंटीरियर पैडल शिफ्टर इलेक्ट्रिकली अडजस्टेबल रियर सीटरेट्रैक्‍टेबल सनशेड, इलेक्ट्रोक्रोमिक इनर रियर व्यू मिरर और पावर बैक डोर के साथ मार्केट में मचा रही है धूम.

यह भी पढ़े- Scorpio ने छिना Bolero से नंबर 1 का ताज, पैसेंजर सेफ्टी फीचर्स और शानदार माइलेज के साथ बनी बिक्री में No.1, देखे इसकी कीमत

Toyota Innova Hycross में मिलेंगे तगड़े फीचर्स

Toyota Innova Hycross 5 780x438 1
  • Toyota Innova Hycross तगड़े फीचर्स के साथ हुई लांच साथ में मिलेंगे सेफ्टी फीचर्स बड़ा टीएफटी मल्‍टीइंफॉर्मेंशन डिस्‍प्ले, ड्राइवर सीट मेमोरी एंड स्लाइड रिटर्न एंड अवे फंक्‍शन,इंडायरेक्ट ब्लू एंबीएंट इल्यूमिनेशन,इंफोटेनमेंट सिस्टम कनेक्ट 25.65 सेंटीमीटर,(10.1 इंच) जेबीएल के 9,स्पीकर(सबबूफर के साथ),टोयोटा की कनेक्ट कार टेक्नोलॉजी-आई कनेक्ट,क्रूज कंट्रोल,लेन ट्रेस असिस्ट,रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट,ब्लाइंड स्पॉट मॉनीटर, प्री कोलीजन सिस्टम,
  • ऑटो हाई बीम,6 एयरबैग,रियर डिस्क ब्रेक,वेहिकल स्टेबिलिटी कंट्रोल और हिल स्टार्ट असिस्ट।

जाने Toyota Innova Hycross की गारंटी

टोयोटा अपनी इस नई गाड़ी पर 3 साल या फिर 1 लाख किलोमीटर की गारंटी ऑफर करती है जिसे आप 5 साल और 2 लाख 20 हजार किलोमीटर करवा सकते हैं। इसके साथ कंपनी के तरफ से तीन साल का रोडसाइड असिस्टेंस और हाइब्रिड बैट्री पर 1 लाख 60 हजार किलोमीटर या फिर 8 साल की वारंटी ऑफर कर रही है।
इस गाड़ी की बुकिंग 50 हजार रुपये देकर नजदीकी टोयोटा डीलरशिप से या फिर ऑनलाइन www.toyotabharat.com/online-booking/ करवा सकते हैं।

जाने Toyota Innova Hycross की कीमत के बारे में

कीमत बात करें तो Toyota Innova Hycross की शुरुआती अनुमानित कीमत 20 लाख रुपए मानी जा रही है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट 30 लाख रुपए तक जाएगा। हालांकि इसकी डिलीवरी जनवरी 2023 से शुरू की जाएगी। ये लेटेस्ट कार 5वीं पीढ़ी की सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक कार है जिसे टोयोटा के ग्लोबल आर्कीटेक्चर प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है जिससे ये एक बढ़िया माइलेज प्रदान करती है। कंपनी का दावा है कि ये हाइब्रिड इनोवा हायक्रॉस 21.1 किमीप्रली का माइलेज देती है।

RELATED ARTICLES

Most Popular