Toyota ने लांच की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV, लक्ज़री फीचर्स और 26 के शानदार माइलेज से तोड़ेगी Ertiga का गुरुर

0
522

New Toyota Rumion 7-Seater MPV: Toyota ने लांच की सबसे सस्ती 7-सीटर MPV, लक्ज़री फीचर्स और 26 के शानदार माइलेज से तोड़ेगी Ertiga का गुरुर। इन दिनों मार्केट में 7 सीटर गाड़ियों की डिमांड बढ़ते ही जा रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए Toyota ने भी Ertiga की टक्कर की कार मार्केट में उतार दी है जिसका नाम Toyota Rumion रखा गया है। इसे मार्केट में कुल 3 वेरिएंट्स और 6 ट्रिम्स में पेश किया गया है। इसमें आपको CNG ऑप्शन भी देखने को मिल रहा है। चलिए जानते इसके इंजन, माइलेज, फीचर्स के बारे में विस्तार से….

ये भी पढ़े- Creta का काल बनी Toyota की मिनी Fortuner, Classy लुक के साथ 28 का शानदार माइलेज, देखे कीमत और फीचर्स

मात्र 11 हजार में बुक करे Toyota Rumion

Toyota कंपनी ने इस कार की बुकिंग शुरू कर दी है। इसे आप मात्र 11,000 रुपये के टोक अमाउंट से बुक कर सकते हैं. इसके CNG वाले वैरिएंट की कीमत 1.24 लाख रुपये से शुरू होती है, जिसको लेकर कंपनी का दावा है कि ये कार 26 किमी/किग्रा तक का माइलेज देती है.

image 1506

New Toyota Rumion 7-Seater MPV का धांसू इंजन पावर

New Toyota Rumion 7-Seater MPV के इंजन की बात करे तो इसमें आपको K-सीरीज़ वाला 1.5 लीटर का इंजन दिया जा रहा है जो कि पेट्रोल मोड में 75.8 kw पावर और 136.8 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। वहीं CNG मोड में यह इंजन 64.6 kw की पावर और 121.5 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

New Toyota Rumion 7-Seater MPV में मिलेगा पैसा वसूल माइलेज

image 1504

New Toyota Rumion 7-Seater MPV में पावरफुल इंजन के साथ शानदार माइलेज भी देखने को मिल रहा है। इसके पेट्रोल वैरिएंट का माइलेज 20.51kmpl और CNG वेरिएंट का माइलेज 26.11kg/km तक मिल सकता है। यह कंपनी दावा करती है। ये कार पेट्रोल (नियो ड्राइव) और सीएनजी यानी कि दोनों फ्यूल ऑप्शन के साथ उपलब्ध होगी

New Toyota Rumion 7-Seater MPV में है एडवांस टेक्नोलॉजी वाले फीचर्स की भरमार

New Toyota Rumion 7-Seater MPV में फीचर्स की कोई भी कमी नहीं की गयी है अंदर हो या बाहर दोनों तरफ से फीचर्स से लबालब भरी पड़ी है यह कार, इसमें आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले के साथ 17.78 सेमी स्मार्ट प्ले कास्ट टच स्क्रीन ऑडियो सिस्टम, टोयोटा आई-कनेक्ट 55 प्लस फीचर्स के साथ, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक, स्मार्टवॉच कम्पैटिबिलिटी जैसी सुविधाएं मिलती हैं. इसके साथ ही गाडी में कुछ खराबी होने पर अलर्ट सर्विस कनेक्ट जैसा फीचर दिया गया है. इसके अलावा ऑटो कोलाइज़न नॉटिफिकेशन, टो अलर्ट, फाइंड माय कार, पैडल शिफ्टर्स के साथ 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और क्रूज कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं.

ये भी पढ़े- Alto 800 की जुदाई में Maruti जल्द लांच करेगी Luxury कार, मात्र 3.99 लाख में मिलेगा जबरदस्त माइलेज

New Toyota Rumion 7-Seater MPV में नहीं होगी सेफ्टी की कोई भी कमी

image 1505

New Toyota Rumion 7-Seater MPV में शानदार फीचर्स के साथ-साथ सेफ्टी का भी खास ध्यान रखा गया है। इसमें यात्रियों की सुरक्षा के लिहाज से डुअल फ्रंट और फ्रंट सीट साइड एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABD), इंजन इमोबिलाइजर, सीट बेल्ट रिमाइंडर, हाई-स्पीड अलर्ट सिस्टम, ईएसपी, हिल होल्ड असिस्ट फोर्स लिमिटर्स के साथ फ्रंट सीट बेल्ट प्रीटेंशनर्स जैसे फीचर्स मिलते हैं.

New Toyota Rumion 7-Seater MPV के सभी वैरिएंट्स की कीमत (एक्स-शोरूम)

  • S 10.29 लाख रुपये
  • S AT (ऑटोमेटिक) 11.89 लाख रुपये
  • G 11.45 लाख रुपये
  • V 12.18 लाख रुपये
  • V AT (ऑटोमेटिक) 13.68 लाख रुपये
  • S CNG 11.24 लाख रुपये

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here