Thursday, March 30, 2023
HomeमनोरंजनTrending Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह के इस भोजपुरी गाने ने उड़ाया गर्दा,...

Trending Bhojpuri Song: नीलकमल सिंह के इस भोजपुरी गाने ने उड़ाया गर्दा, जोया खान ने भी लगाए जबरदस्त ठुमके, देखे वीडियो

Trending Bhojpuri Song: भोजपुरी सिनेमा के स्टार एक्टर और सिंगर नीलकमल सिंह (Neelkamal Singh) का जलवा इन दिनों इंटरनेट पर बरकरार है. उनका कोई भी गाना आता है तो वो वायरल ही हो जाता है. फैंस को उनकी अदायगी और गायिकी काफी पसंद आती है. उनके प्रशंसकों को अपने चहेते के गानों का बेसब्री से इंतजार रहता है. ऐसे में अब एक्टर के नए गाने के वीडियो ने रिलीज होते ही बवाल ही मचा दिया है.

उस गाने के बोल ‘मलाई खाती हो कि मुँह में लगाती हो’ है. इसे दर्शकों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है और एक्ट्रेस जोया खान इसमें अपनी ग्लैमरस अदाओं से लोगों को दीवाना बना रही हैं. वीडियो यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है. भोजपुरी गाना ‘मलाई खाती हो कि मुँह में लगाती हो’ के वीडियो को Blue Beat Bhojpuri के यूट्यूब चैनल की ओर से जारी किया गया है. इसमें देखने के लिए मिल रहा है कि एक्ट्रेस जोया खान अपनी अदाओं का जादू चलाते हुए नजर आ रही हैं.

Neelkamal Singh-Priyanka Singh Songs

image 84

एक्टर नीलकमल सिंह जोया खान के प्यार में नजर आ रहे हैं और उनकी खूबसूरती पर फिदा हैं. दोनों के बीच कमाल की केमिस्ट्री देखने के लिए मिल रही है. भोजपुरी एक्ट्रेस ने भी अपने हर गानों की तरह ही इसमें भी हु्स्न का जादू चलाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. उनकी अदाओं और एक्सप्रेशंस से तो नजरें हटा पाना भी काफी मुश्किल है. एक्ट्रेस के डांस मूव्स और अदाएं तो कमाल की हैं. वहीं, जोया को उनके अलग-अलग आउटफिट में देखा जा सकता है, जो वेस्टर्न स्टाइल से इंडियन स्टाइल तक में है.

Malayi Khati Ho Ki Muh Me Lagati Ho

उनमें उनकी सुंदरता का कोई जवाब नहीं है. वहीं, नीलकमल सिंह का वही चुलबुला अंदाज देखने के लिए मिल रहा है, जिसे ऑडियंश हमेशा से पसंद करती आई है. आपको बता दें कि दर्शकों की ओर से नीलकमल सिंह और जोया खान को इस कदर प्यार मिल रहा है कि ये यूट्यूब पर 25वें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है. गाने को महज एक ही दिन में साढ़े तीन लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. अगर ये आंकड़ा इसी तरह से बढ़ता रहा तो ये जल्द ही एक मिलियन व्यूज का आंकड़ा भी पार कर जाएगा. इसके साथ ही गाना यूट्यूब पर टॉप 10 में भी शामिल हो जाएगा.

Youtube Trending Video

इसे 21 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. गाना ‘मलाई खाती हो कि मुँह में लगाती हो’ को नीलकमल सिंह के साथ प्रियंका सिंह ने गाया है. दोनों की बेहतरीन आवाज में इसे काफी पसंद किया जा रहा है. जोया खान पर फिल्माया गया है. इसके लिरिक्स आशुतोष तिवारी ने लिखे हैं. म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी हैं. प्रोड्यूसर इशान-विवेक हैं. डांस अनुज मौर्या का है.

RELATED ARTICLES

Most Popular