Tuesday, March 28, 2023
Homeमध्यप्रदेशTrending: हमसफ़र एक्सप्रेस के रसोइयान में आधा दर्जन से अधिक यात्री बिना...

Trending: हमसफ़र एक्सप्रेस के रसोइयान में आधा दर्जन से अधिक यात्री बिना टिकिट ले रहे थे सफर का मजा तभी टीसी ने मारा छापा

Trending: हमसफ़र एक्सप्रेस के रसोइयान में आधा दर्जन से अधिक यात्री बिना टिकिट ले रहे थे सफर का मजा तभी टीसी ने मारा छापा हमसफर एक्सप्रेस के रसोईया यान में आधा दर्जन यात्री बिना टिकट यात्रा का लुत्फ उठा रहे थे।

यात्रियों से खचाखच भरी ट्रेन के रसोई यान में यात्रियों को छिपा कर खाद्य सामग्री के स्थान बैठा कर पर रेल का सफर कराने के नए तरीके पर सोमवार को उडऩ दस्ते ने छापा मारा तो मैनेजर की मिलीभगत से यात्री आराम से सोते हुए मिले। रसोईयान के मैनेजर सहित यात्रियों पर दंडात्मक कार्यवाही करते हुए उनसे 18 हजार रुपए का प्रभार वसूल किया है।


जानकारी के मुताबिक जबलपुर से कटनी रेल खंड के बीच सोमवार को सुबह से प्रारंभ हो किए गए विशेष टिकट जांच अभियान का नेतृत्व कर रहे सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज दुबे की टीम ने जब बांद्रा से चलकर जबलपुर होकर सहरसा जाने वाली हमसफर एक्सप्रेस 22913 के रसोईया पैंट्री कार की जांच की तो पाया कि वहां 4 यात्री आराम से सोते हुए सफर का मजा ले रहे हैं|

जांच के दौरान इन लोगों के पास किसी तरह की कोई टिकट नहीं थी एवं मैनेजर द्वारा उन्हें बैठा कर ले जाने की बात सामने आई जिस पर टिकट निरीक्षकों ने दंडात्मक कार्यवाही करते हुए सभी यात्रियों को बिना टिकट घोषित करते हुए उन्हें दंड भरने अथवा जिम जाने का कहा जिस पर यात्रियों ने तुरंत दंड स्वरूप 16000 की राशि जमा की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन के निर्देश पर की जा रही इस जांच में चल टिकट निरीक्षक पीके पांडे राजेश बावरिया एसके सिंह गोविंद लोधी उमेश मिश्रा चंद्रहास, राकेश सिंह सहित चल टिकट निरीक्षकों के दल ने इस खंड पर लगभग आधा दर्जन यात्री गाडिय़ों में अनियमित टिकट तथा बिना टिकट के लगभग 470 प्रकरणों में तीन लाख 82 हजार रुपए का जुर्माना वसूल कर के रेल राजस्व में जमा किया है।


पौने चार लाख यात्रियों पर कार्रवाई, 30 करोड़ का राजस्व
जबलपुर रेल मंडल ने इस वित्त वर्ष के प्रथम चौमाही में टिकिट चेकिंग में निरंतर सघन जाँच अभियान चलाकर रिकार्ड राजस्व आय अर्जित की है जो कि गतवर्ष की इस अवधि की तुलना से लगभग 25 प्रतिशत अधिक है। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन ने बताया कि मंडल ने अप्रैल से जुलाई माह के बीच तीन लाख 74 हजार यात्रियों को अनिमियत टिकिट पर एवं बिना टिकिट के रेलों में सफऱ करते हुए पकड़ा है। पकडे गए इन यात्रियों से मंडल के चल टिकिट निरीक्षको ने तीस करोड़ 33 लाख रुपये बतौर जुर्माना वसूल करके रेल राजस्व में जमा किया है।


रेल सेवा समिति का तीन दिवसीय निरीक्षण आज से
रेलवे बोर्ड द्वारा गठित रेल यात्री सेवा समिति के अध्यक्ष एवं तीन सदस्यों का जबलपुर मंडल में तीन दिवसीय प्रवास आज से प्रारंभ हो रहा है. यह समिति मंडल के जबलपुर, मदन महल, अधारताल सहित कटनी, मुडवारा, मैहर आदि स्टेशनों में यात्रियों के लिए उपलब्ध रेलवे की व्यवस्थाओ का निरीक्षण करेगी। इस सम्बन्ध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री विश्व रंजन ने बताया कि समिति के अध्यक्ष रमेश चन्द्र रतन मंगलवार को प्रात: 08 बजे दिल्ली से वायुयान से जबलपुर आ रहे है. इसके साथ ही समिति के तीन सदस्य सर्वश्री गंगा धर तालुपुले, राम किशन एवं यतिंदर सिंह, निज सचिव लाल मणि पाल का ट्रेन से आगमन हो रहा है।

RELATED ARTICLES

Most Popular