Saturday, June 10, 2023
HomeAutomobileजल्द आ रही है Triumph की न्यू Street रेसिंग बाइक, राइडिंग मोड...

जल्द आ रही है Triumph की न्यू Street रेसिंग बाइक, राइडिंग मोड के साथ Continental टायर, Long Drive के लिए है बेस्ट ऑप्शन

Triumph Street Triple 765 launched Soon: जल्द आ रही है Triumph की न्यू Street रेसिंग बाइक, राइडिंग मोड के साथ Continental टायर, Long Drive के लिए है बेस्ट ऑप्शन। Street Triple मोटरसाइकिल के इंजन को अपडेट किया गया है. अब इंजन में लेटेस्ट कंबक्शन चेंबर की सुविधा मिलेगी. इसके अलावा सिलेंडर प्रेशर लिमिट भी बढ़ गई है. भारत में Triumph की नई बाइक्स को 50,000 रुपए में प्री-बुक किया जा सकता है.

ये भी पढ़े- नए अवतार में जल्द वापसी करेगी ट्रू लेजेंड्री Yamaha RX100, धांसू इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, देखे इसका किलर लुक

Triumph India ने अपनी नई बाइक Street Triple 765 की प्री- बुकिंग शुरू कर दी हैं

Triumph India has started pre-booking of its new bike Street Triple 765.

maxresdefault 2022 12 19T103853.901

Triumph India ने नई Street Triple 765 रेंज की प्री-बुकिंग चालू कर दी है. अगर आप लेटेस्ट रेंज की बाइक खरीदना चाहते हैं, तो ट्रम्फ की किसी भी डीलरशिप पर प्री-बुक कर सकते हैं. कंपनी ने प्री-बुकिंग अमाउंट 50,000 रुपए फिक्स किया है. आपको बता दें कि ट्रम्फ की नई बाइक दो वर्जन- Street Triple R और RS में आएंगी. अपकमिंग बाइक्स का डेब्यू मार्च 2023 में होगा. वही, ग्राहकों को इन बाइक की डिलीवरी अप्रैल 2023 से मिलनी शुरू होगी. यह बाइक कई अपडेट्स के बाद मार्केट में आएगी. यहां आप इनके स्पेसिफिकेशंस की जनकारी देख सकते हैं.

Street Triple 765 के धांसू इंजन में किये गए कई सारे नए बदलाव

Many new changes made in the Dhansu engine of Street Triple 765

बाइक मैन्यूफैक्चरर कंपनी Triumph ने लेटेस्ट रेंज के इंजन को काफी अपडेट किया है. अब इसमें नया कंबक्शन चेंबर, ज्यादा क्रंपेशन रेश्यो, सिलेंडर प्रेशर की बढ़ी लिमिट और नए पिस्टन दिए गए हैं. नई बाइक्स के गियर में भी बदलाव किया गया है. अब इन्हें बेहतर एक्सेलेरेशन और रेस्पॉन्सिवनेस के साथ अपग्रेड किया गया है.

maxresdefault 2022 12 19T103922.238

Street Triple 765 में मिलेगा राइडिंग मोड के साथ कई सारे नए स्मार्ट फीचर्स जिसे देख आपका मन गद गद हो जायेगा

Street Triple 765 will get many new smart features with riding mode, which will make you happy

कंपनी ने Triumph Street Triple 765 में कॉर्नरिंग ABS और स्विचेबल टैक्शन कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए हैं. वहीं, स्ट्रीट ट्रिपल आर में अलग-अलग राइडिंग मोड भी मिलेंगे, जिनमें रोड, रेन और स्पोर्ट मोड शामिल हैं. वहीं, आरएस वर्जन में रोड, रेन, स्पोर्ट और ट्रैक राइडिंग मोड दिए गए हैं. अपकमिंग बाइक्स में ब्लूटुथ कनेक्टिविटी, शिफ्ट असिस्ट अप एंड डाउन क्विक शिफ्टर, राइड बाय वायर थ्रॉटल, इमोबिलाइजर जैसी टेक्नोलॉजी भी मिलेंगी.

ये भी पढ़े- मात्र 25000 रूपये में यहाँ से ख़रीदे 3 महीने पुरानी सेल्फ स्टार्ट Hero Splendor Plus, A-1 कंडीशन के साथ शानदार बाइक

maxresdefault 2022 12 19T103929.217

लम्बी राइडिंग के लिए मिलेगा आपको कम्फर्ट के साथ Continental टायर जिससे कोई भी रास्ते पर चलने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी

For long riding, you will get Continental tires with comfort, so that you will not have any problem in walking on any road.

मिंट के मुताबिक, बाइक कंपनी ट्रम्फ मोटरसाइकिल ने दावा किया है कि नई स्ट्रीट ट्रिपल 765 बेहतर राइडिंग एक्सपीरिएंस देती है. स्ट्रीट ट्रिपल आर और आरएस मॉडल्स में 12 mm चौड़े हैंडलबार मिलेंगे. इसके अलावा बाइक में फुली एडजस्टेबल सस्पेंशन और लाइटवेट चेसिस के अलावा वजन और पावर का बेहतर रेश्यो मिलेगा. अपकमिंग बाइक का RS मॉडल ट्रैक रेडी Pirelli टायर से चलता है, जबकि Street Triple R में Continental टायर मिलेंगे.

maxresdefault 2022 12 19T103941.117

देखे Street Triple 765 का धाकड़ लुक जिसे देख आप भी बोलोगे मुझे भी यही गाड़ी चाहिए

See the dashing look of Street Triple 765, seeing which you will also say that I also want this car

Triumph की नई मोटरसाइकिल के डिजाइन की बात करें, तो इनका बेसिक डिजाइन पहले जैसा ही है. हालांकि, कुछ स्टाइल अपडेट्स की गई हैं, जो बाइक को शॉर्प लुक देती हैं. अपकमिंग बाइक्स LED डेटाइम रनिंग लाइट्स के साथ LED हेडलैंप, 15 लीटर के नए मस्कुलर फ्यूल टैंक, अपडेटेड रेडिएटर कॉउल और एक शानदार साइलेंसर जैसे फीचर्स के साथ बाजार में आएंगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular