Yamaha RX100 launch in india 2024: नए अवतार में जल्द वापसी करेगी Yamaha RX100, धांसू इंजन के साथ मिलेंगे जबरदस्त फीचर्स, देखे इसका किलर लुक। Yamaha RX100 बाइक्स की दुनिया का एक ऐसा नाम है जिसे बच्चों से लेकर बूढ़ों तक सभी पसंद करते हैं। यह बाइक काफी पहले बंद हो चुकी है। RX100 एक आइकॉन नाम बन चुकी थी लेकिन इसके बावजूद इसे भारत से बंद करना पड़ा था। इसे आज भी याद किया जाता है। वहीं आज भी ग्राहकों के बीच इस गाडी की मांग बहुत ही ज्यादा है। इसे को ध्यान में रखते हुए Yamaha अपनी सबसे बेहतरीन बाइक RX100 को फिर से लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
इंडियन ऑटोमोबाइल सेक्टर में जल्द वापसी करेगी 90 के दशक की ट्रू लेजेंड्री Yamaha RX100
Yamaha RX100, the true legend of the 90s, will soon make a comeback in the Indian automobile sector.

यामाहा इंडिया के चेयरमैन ईशिन चिहाना ने पहले ही खुलासा कर दिया था RX100 जल्द बाजार में वापसी करेगी। कंपनी ने जानबूझकर अभी तक किसी अन्य बाइक से RX100 नाम को नहीं जोड़ा था क्योंकि कंपनी की इसे फिर से लाने की योजना थी। यह बहुत स्पष्ट है कि कड़े BS6 फेज 2 उत्सर्जन मानदंडों के कारण कंपनी OG RX100 के 2-स्ट्रोक इंजन को वापस नहीं लाएगी।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक Yamaha इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि Yamaha RX100 अपने एक अलग रुतबे के कारन भारत में लोकप्रिय है
According to media reports, the chairman of Yamaha India said that Yamaha RX100 is popular in India because of its different status.

एक हालिया मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, Yamaha नई RX100 में बड़ा इंजन देने पर विचार कर रही है। यामाहा इंडिया के चेयरमैन ने कहा कि RX100 अपने डिजाइन, साउंड और परफॉर्मेंस के कारण भारतीयों के बीच लोकप्रिय है।
नई Yamaha RX100 में मिलेगा 100cc का वाला बड़ा धांसू इंजन
The new Yamaha RX100 will get a big 100cc engine

अपकमिंग Yamaha RX100 में 100cc का इंजन नहीं होगा बल्कि इससे बड़ा इंजन होगा। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि इसमें कौन सा इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है। Yamaha के पास वर्तमान में उसकी स्कूटर रेंज में 125 सीसी इंजन है। इसके अलावा, उसके पास 150 सीसी और 250 सीसी इंजन भी हैं। इनमें से ही किसी इंजन का इस्तेमाल किया जा सकता है। ज्यादा उम्मीद 125 सीसी इंजन या 150 सीसी इंजन इस्तेमाल किए जाने की है।
रॉयल एनफील्ड 350 को कड़ी टक्कर देगी 90 के दशक की सबसे मजबूत Yamaha RX100
Royal Enfield 350 will give tough competition to the strongest Yamaha RX100 of the 90s
हालांकि, अगर कंपनी RX के आइकॉनिक नाम के साथ रॉयल एनफील्ड को निशाना बनाना चाहेगी तो वह 250cc इंजन का भी इस्तेमाल कर सकती है, जिससे वह रॉयल एनफील्ड की 350 सीसी रेंज को टक्कर दे सके। ऐसा इसीलिए क्योंकि रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों की तुलना में RX100 बाइक ने पहले भी ज्यादा लोगों को आकर्षित किया था। हालांकि, अभी इसकी लॉन्चिंग बहुत दूर है। इसे साल 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है।