New Yamaha RX100: 90 के दशक की True Legendry बाइक Yamaha RX 100 जल्द लॉंच होगी, करेगी Bullet और JAWA का पत्ता साफ़, दिखेगी नए अवतार में। यामहा की आरएक्स हंड्रेड 80 और 90 के दशक के लोगों को आज भी याद होगी। रोड पर गरजती यह बाइक जब सबके सामने से गुजरती थी तो लोग कुछ पल के लिए सहम से जाते थे। उस समय युवाओं के बीच इस बाइक का क्रेज काफी था।
लाखो दिलो की धड़कन Yamaha RX100 जल्द लौट रही है नए अंदाज में (Yamaha RX100, the heartbeat of millions, is coming back soon in a new style)

आज के समय में जैसे बुलेट सबकी पसंद बनी हुई है वैसे ही RX100 एक समय में युवाओं की धड़कन थी। लेकिन कंपनी ने एक समय पर इसके प्रोडक्शन को बंद कर दिया था। लेकिन अब इसे फिर से लांच करने पर विचार किया जा रहा है। करीब तीन दशक पहले इस बाइक का मार्केट पर एक अलग ही दबाव था। सभी इस बाइक को खरीदना चाहते थे।
यामाहा कंपनी ने बताया की नए लुक में करेंगे लांच (Yamaha company said that it will launch in a new look)

लेकिन अब इसे एशियन मार्केट में फिर से लांच किया जाने वाला है। सोशल मीडिया सहित अन्य सभी प्लेटफार्म पर इस बाइक के लॉन्च की खबरें जोर शोर से चल रही है। यामहा ने भी स्वीकार किया है कि इस बाइक के नए मॉडल पर फिलहाल काम किया जा रहा है और इसे नए लुक में लांच किया जाएगा।
कंपनी ने इस धमाकेदार बाइक Yamaha RX100 को बंद क्यों किया (Why the company discontinued this amazing bike Yamaha RX100)

New Yamaha RX100: Yamaha RX100 का सुरूर युवाओं के दिलों पर छाया रहता था। लेकिन आखिर कंपनी ने इस धमाकेदार बाइक को बंद क्यों किया? यह सवाल हमेशा से लोगों के जेहन में रहा है। आपको बता दें इस बाइक को सन 1893 में बंद किया गया था। इसे बंद करने के पीछे काफी बड़े कारण थे। इसमें से एक पोलूशन नॉर्म्स भी था।
जानिए New Yamaha RX100 में होने वाले नए बदलाव के बारे में (Know about the new changes in the New Yamaha RX100)

New Yamaha RX100 का इंजन बहुत ही पॉल्यूशन फैलता था। वातावरण के खतरे को देखते हुए सरकार द्वारा इसमें कुछ बदलाव करने की मांग रखी गई। लेकिन कंपनी ने इसे न मानते हुए बाइक को बंद करने का फैसला लिया। यह भी कहा जाता है की इस बाइक की स्पीड के कारण उस समय के गुंडे बदमाशों द्वारा भी इसका प्रयोग जोर शोर से किया जाने लगा था। इसके कारण पुलिस को इसे पकड़ने में काफी दिक्कत होती थी। इसलिए सरकार के दबाव में कंपनी ने इसे बंद कर दिया।
New Yamaha RX100 में मिलेंगे कई सारे न्यू जनरेशन के स्मार्ट फीचर्स (New Yamaha RX100 will get many new generation smart features)

New Yamaha RX100 में आपको पुरानी वाली फीलिंग तो नहीं आएगी लेकिन इसके बहुत से बदलाव आपको पसंद आएंगे। अभी भी आपको सर क्यों पड़ी इस माइक का मॉडिफाई वर्जन देखने को मिल जाता है। नया RX 100 में टू स्ट्रोक की जगह फोर स्ट्रोक इंजन देखने को मिलेगा। वही इसमें नए जमाने के सभी एडवांस फीचर्स देखने को मिलेंगे। इसके साथ ही इसका माइलेज भी पहले से ज्यादा होने वाला है।