Sunday, March 26, 2023
Homevastu tipsTute Nakhun Ka Secret: ऐसे टूटे हुए नाखून वाले लोगों के मन...

Tute Nakhun Ka Secret: ऐसे टूटे हुए नाखून वाले लोगों के मन में होते हैं कई सीक्रेट्स, जानें इनके राज़?

Tute Nakhun Ka Secret: आपके नाखून आपके बारे में क्या कहते हैं? आपकी पर्सनैलिटी के राज़ कई चीज़ों से पता चल सकते हैं और उसमें से एक नाखून भी हैं। क्या आपने कभी सोचा है कि कुछ लोगों के नाखून बहुत ही खूबसूरत और परफेक्टली मैनीक्योर्ड होते हैं और कुछ के बहुत ही खराब। ऐसा यकीनन कई बार होता है कि आपको किसी के नाखून देखकर ऐसा लगे कि इसने सालों से नेलकटर ही इस्तेमाल नहीं किया हो। 

नाखूनों को लेकर बहुत सारी बातें हो रही हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि नाखूनों को देखकर ही हम ये बता सकते हैं कि सामने वाले की पर्सनैलिटी क्या है? कई ऐसे एक्सपर्ट्स होते हैं जो आपके हाथ और पैर दोनों के नाखूनों और उनकी बनावट को देखकर आपकी पर्सनैलिटी के राज़ बता सकते हैं। 

इस विषय के बारे में हमने फुट रीडर, स्पिरिचुअल हीलर, क्रिस्टल हीलर और IREMIA की फाउंडर प्रीति चड्ढा से बात की। आज उन्होंने हमें बताया कि किस तरह से टूटे हुए नाखूनों वाले लोगों की पर्नैलिटी के राज़ बताए जा सकते हैं।

ऐसे नाखूनों वाले लोग रहते हैं अव्यवस्थित

जिन लोगों के ऐसे नाखून होते हैं वो अधिकतर अव्यवस्थित रहते हैं। उन्हें साज सज्जा से ज्यादा ध्यान किसी और चीज़ पर रहता है। हालांकि, ऐसे लोगों की पर्सनैलिटी में ठीक विपरीत हिस्सा भी हो सकता है जहां वो बहुत ज्यादा व्यवस्थित हों और सफाई का बहुत ध्यान रखते हों, हर चीज़ परफेक्ट करने की कोशिश करते हों और फिर उस कारण अपने आप पर ध्यान ना दे पाते हों। 

brittle nails and personality

हमेशा स्ट्रेस लेने की आदत

ऐसे लोगों को कई बार स्ट्रेस लेने की आदत होती है। उन्हें लगता है कि सारे जहां का बोझ उनके ऊपर ही है और यही कारण है कि उन्हें इतनी समस्या होती है। कई बार ऐसे लोग स्ट्रेस के कारण अपने नाखून चबाते (नाखून चबाने की आदत से छुटकारा) भी रहते हैं। इसी कारण उनके नाखून और भी ज्यादा छोटे और टूटे हुए हो जाते हैं। 

brittle nails personality

ऐसे लोग होते हैं क्रिएटिव 

ऐसे लोग कई मामलों में क्रिएटिव भी हो जाते हैं। वो खुद को बैलेंस करने की जरूरत को समझते हैं, लेकिन इसी के साथ वो काफी क्रिएटिव भी रहते हैं। उन्हें ये हमेशा लगता है कि उनकी क्रिएटिविटी में और सुधार हो सकता है और वो अपने ही रिकॉर्ड को तोड़ने में यकीन रखते हैं।  

दिल के साफ होते हैं 

ऐसे लोग दिल के काफी साफ होते हैं और उन्हें कई मामलों में शालीनता दिखाने की आदत होती है। यही कारण है कि उन्हें हर चीज़ अच्छी लगती है। ऐसे लोग कई बार इतने सौम्य हो जाते हैं कि बाकी लोग उनका फायदा उठाने लगते हैं।  

नाखूनों की ये खूबी क्या आपको पता थी? क्या आपके आस-पास भी ऐसे कोई लोग हैं जो इस तरह के नाखून रखते हैं? ये स्टोरी आपको कितनी पसंद आई इसके बारे में हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर करें और ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

RELATED ARTICLES

Most Popular