Monday, October 2, 2023
HomeAutomobileTVS Apache ने लांच की 'बुलपप एग्जॉस्ट' साइलेंसर वाली बाइक, इसके दमदार...

TVS Apache ने लांच की ‘बुलपप एग्जॉस्ट’ साइलेंसर वाली बाइक, इसके दमदार फीचर्स मचा रहे मार्केट में तबाही, जाने कीमत…

TVS Apache RTR 160 4V: TVS Apache ने लांच की ‘बुलपप एग्जॉस्ट’ साइलेंसर वाली बाइक, इसके दमदार फीचर्स मचा रहे मार्केट में तबाही, जाने कीमत… TVS मोटर ने अपाचे RTR 160 4V का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इस बाइक में अपाचे RTR 160 4V के स्टैंडर्ड वैरिएंट की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ मैकेनिकल अपडेट्स भी किए गए हैं।

TVS Apache RTR 160 4V के स्टैंडर्ड वैरिएंट की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ मैकेनिकल अपडेट्स भी हुए है (Compared to the standard variant, the TVS Apache RTR 160 4V gets mechanical updates along with some cosmetic changes.)

maxresdefault 21

TVS मोटर ने अपाचे RTR 160 4V का नया स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। इस बाइक में अपाचे RTR 160 4V के स्टैंडर्ड वैरिएंट की तुलना में कुछ कॉस्मेटिक चेंजेस के साथ मैकेनिकल अपडेट्स भी किए गए हैं। इस बाइक को नेट ब्लैक स्पेशल एडिशन पेंट स्कीम और लाइन-अप में शामिल होने वाले नए पर्ल व्हाइट कलर में बेचा जाएगा। इसमें कुछ नए फर्स्ट-इन सेगमेंट फीचर भी मिलते हैं। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,30,090 रुपए होगी। बाइक में बेहतर राइडिंग के लिए अर्बन, स्पोर्ट और रेन मोड मिलते हैं।

यह भी पढ़े- 1.25 लाख की भारी छूट के साथ मिल रही है Kawasaki की ये धासु बाइक, तुरंत पहुंचे शोरूम कही हाथ से न निकल जाये ये मौका

TVS Apache RTR 160 4V में हैं स्पेशल एडिशन का इंजन (TVS Apache RTR 160 4V gets special edition engine)

maxresdefault 20

इस बाइक में नया एक्जॉस्ट मिलता है। टीवीएस ने इसका नाम ‘बुलपप एग्जॉस्ट’ रखा है। नए एक्जॉस्ट के चलते बाइक का वजन 1kg कम हो गया है। हालांकि, इसके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 159.7cc, ऑयल-कूल्ड, SOHC इंजन दिया मिलता है जिसमें फ्यूल इंजेक्शन दिया है। यह इंजन 9,250 rpm पर 17.30 bhp का बेस्ट इन क्लास पावर आउटपुट और 7,250 rpm पर 14.73 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

यह भी पढ़े- i10 और Maruti Swift को टक्कर देगी TATA की ये न्यू धांसू NRG कार, दमदार फीचर्स और CNG वैरिएंट के साथ होगी लॉन्च

TVS Apache RTR 160 4V बाइक के शानदर फीचर्स (Amazing Features of TVS Apache RTR 160 4V Bike)

1630651433 2022 apache

इसमें कंपनी का SmartXonnect मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इंस्ट्रूमेंट • क्लस्टर में गाड़ी जुड़ी कई डिटेल मिलेंगी। साथ ही, इसमें गियर शिफ्ट इंडिकेटर भी देख पाएंगे। LED हेडलैंप को नए LED डेटाइम रनिंग लैप से अपडेट किया गया है।इस बाइक में बेहतर राइडिंग के लिए आपको 3 मोड अर्बन, स्पोर्ट और रेन मिलते हैं। अर्बन और रेन मोड में टॉप स्पीड 103km/h तक है। जबकि स्पोर्ट मोड में टॉप स्पीड 114km/h तक है। इसमें ब्रेकिंग के लिए फ्रंट में 270mm डिस्क और पीछे 200mm डिस्क दिया है।

TVS Apache RTR 160 4V में डबल क्रेडल फ्रेम को फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है (The TVS Apache RTR 160 4V gets a double cradle frame with telescopic forks at the front and monoshock suspension at the rear)

डबल क्रेडल फ्रेम को फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। बाइक के ज्यादातर बॉडी पार्ट को पर्ल व्हाइट कलर से कवर किया गया है। वहीं बाइक का फ्यूल टैंक, सीट और बैंक व्हील में रेड कलर एक्सेंट देखने को मिलता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular