Friday, March 31, 2023
HomeAutomobileAutomobile: TVS ने नए लुक में लांच की TVS NTorq 125 स्कूटर...

Automobile: TVS ने नए लुक में लांच की TVS NTorq 125 स्कूटर , Honda Activa इसके आगे फ़ैल जानिए कैसे

TVS NTorq 125: TVS ने नए लुक में लांच की TVS NTorq 125

TVS Ntorq 125 XT walkaround video 1068x628 1

TVS स्कूटर का नया लुक

बाइक निर्माता कंपनी TVS ने अपने ग्राहकों को लुभाने के लिए अपने NTORQ स्कूटर को नए अवतार में पेश किया है। इस बार कंपनी TVS ने ग्राहकों के लिए खास रंग मरीन ब्लू में नया रेस एडिशन स्कूटर लॉन्च किया है। ज्ञात हो कि इससे पहले TVS का NTORQ स्कूटर रेड और येलो कलर के ऑप्शन के साथ उपलब्ध था। कंपनी TVS ने आज स्कूटर को नए रंग में लॉन्च किया है।

image007 1 1603293664548 1603293672258 1618035380428

कुछ नए फीचर्स और कीमत

कंपनी का NTORQ स्कूटर TVS 120 cc का स्कूटर है, नए रंगों के साथ स्कूटर को ग्राहकों के लिए बुकिंग के लिए उपलब्ध कराया गया है। वहीं,बहुत जल्द ग्राहकों को स्कूटर की डिलीवरी भी कर दी जाएगी। TVS मोटर कंपनी ने नया स्कूटर 87,011 रुपये की कीमत में लॉन्च किया है। स्कूटर की इस कीमत को एक्स-शोरूम कीमत रखी गई है. दरअसल, कंपनी TVS का NTORQ स्कूटर रेड और येलो कलर में ग्राहकों की खास पसंद में से एक रहा है,यही वजह है कि कंपनी TVS ने इस पॉपुलर स्कूटर को नए रंग में पेश किया है.

g2r1qpq8 tvs ntorq 125

कुछ नए कलर के साथ

ग्राहकों को नए स्कूटर में थ्री-टोन कॉम्बिनेशन मिलता है। स्कूटर में ब्लैक, मैटेलिक ब्लैक और मैटेलिक ब्लू कलर मिलेंगे। आपको बता दें कि कंपनी TVS ने पुराने स्कूटर को ही नए रंग में पेश किया है,इसके अलावा इसके फीचर्स और डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

RELATED ARTICLES

Most Popular