Updated फीचर्स वाली TVS Raider 125cc TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ने मात्र 3 हजार में किया सबको Impress जिसे देख लोग बोले WOW Nice Look EMI Calculator. TVS कंपनी ने हाल ही में अपनी जबरदस्त बाइक TVS raider 125 अपडेटेड वर्जन लॉन्च किया था। यह बाइक 125 cc में काफी स्टाइलिश और धांसू वाली बाइक मानी जाती है। इसमें टीएफटी डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।
Updated फीचर्स वाली TVS Raider 125cc TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ने मात्र 3 हजार में किया सबको Impress जिसे देख लोग बोले WOW Nice Look
ये भी पढ़ें- Maruti Suzuki की इस कार ने TATA Tiago का बढ़ाया खतरा बिक्री के मामले में पछाड़ा सबकों तोड़े सारे रिकॉर्ड दमदार फीचर्स के साथ 35Km का बेहतरीन माइलेज
इस बाइक की कीमत 1.03 लाख रुपये (ऑन-रोड, दिल्ली) से शुरू होती है। यह तीन वेरिएंट ड्रम, डिस्क और SmartXonnect में उपलब्ध है। अगर आपको इस बाइक को खरीदना है तो आप इसे फाइनेंस प्लान के तहत खरीद सकते हैं। आइए आपको इसके डाउनपेमेंट और ईएमआई की डिटेल बताते हैं।
Updated फीचर्स वाली TVS Raider 125cc TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ने मात्र 3 हजार में किया सबको Impress जिसे देख लोग बोले WOW Nice Look
वैसे इस बाइक के एंट्री-लेवल ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 85,973 रुपये है। वहीं इसके ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ उतारे गए SmartXonnect वेरिएंट की कीमत 99,990 रुपये है। वहीं ऑन रोड (दिल्ली) कीमत 1.03 लाख रुपये से 1.15 लाख रुपये के बीच है।
TVS Raider 125cc के लिए फाइनेंस प्लान
अगर आप डिस्क वेरिएंट में इस बाइक को लेते हैं तो 1.03 लाख रुपये की इसकी कीमत के हिसाब से इसका डाउनपेमेंट 10.000 बनता है तथा 3 साल तक आपको 2.987 रुपये की EMI देनी होगी। इसी के साथ 10 फीसदी ब्याज दर से ब्याज देना होगा। अगर आप ड्रम वेरिएंट में इस बाइक को लेते हैं तो 1.11 लाख रुपये की इसकी कीमत के हिसाब से इसका डाउनपेमेंट 11.000 बनता है तथा 3 साल तक आपको 3,220 रुपये रुपये की EMI देनी होगी।
TVS Raider 125cc ne apne features or look se kiya sabko impress
इसी के साथ 10 फीसदी ब्याज दर से ब्याज देना होगा। अगर आप SmartXonnect वेरिएंट में इस बाइक को लेते हैं तो 1.15 लाख रुपये की इसकी कीमत के हिसाब से इसका डाउनपेमेंट 12,000 बनता है तथा 3 साल तक आपको 3.313 रुपये की EMI देनी होगी। इसी के साथ 10 फीसदी ब्याज दर से ब्याज देना होगा।
TVS raider 125 इंजन और पावर
कंपनी ने इसमें 124. 8cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर कूल्ड, श्री वाल्व इंजन लगाया है। यह इंजन 7.500rpm पर 11.2bhp और 6,000rpm पर 11.2Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स जोड़ा गया है।