Friday, June 9, 2023
Homeमनोरंजनट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी करने के लिए रखी थी...

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी करने के लिए रखी थी ये शर्त, शर्त जानकर आप भी रह जाओगे दंग

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी करने के रखी थी ये शर्त, शर्त जानकर आप भी रह जाओगे दंग। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की लव स्टोरी के बारे में आपने सुना होगा। कॉमेडियन कपिल शर्मा के शो में अक्षय कुमार ने अपने और ट्विंकल के सुहागरात को लेकर बड़ा खुलासा किया था। अक्षय कुमार ने बताया की सुहगरात के दिन बड़ा खुलासा हुआ था जो मुझे भी पता नहीं था।

क्या है वह राज जानिए (Know what is that secret)

maxresdefault 2022 10 30T130259.621

अक्षय ने पत्नी ट्विंकल को लेकर खुलासा किया कि शादी की पहली रात को ही वे समझ गए थे कि वे उससे लड़ाई में कभी नहीं जीत पाएंगे। बेडरूम में हमारी फाइट अक्सर होती है लेकिन जीत ट्विंकल की ही होती है।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की प्यारी जोड़ी

akshay6

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड स्टार कपल में से एक है। इन दोनों की जोड़ी फैन को सुपरहिट लगाती है। आपको बता दोनों ने 2001 में गुपचुप शादी कर ली थी, इनकी शादी भनक ज्यादा किसी को नहीं लगी थी। इनकी शादी में गिनेचुने लोग ही ए थे। शादी के बाद से दोनों ने पीछे मुड़कर कभी नहीं देखा और हमेशा एक दूसरे को प्यार किया. बताया जाता है की जब अक्षय ने ट्विंकल कप प्रपोज किया था तो वो ब्रेकअप से जूझ रही थी और किसी के प्यार में नहीं पड़ना चाहती थी. लेकिन अक्षय कुमार माने जाने एक्टर थे और देखने में काफी स्मार्ट।

ट्विंकल खन्ना ने अक्षय कुमार से शादी करने के रखी थी ये शर्त, शर्त जानकर आप भी रह जाओगे दंग

akshay kumar 5

ये भी पढ़िए- सलमान खान की 3000 करोड़ की प्रॉपर्टी का कौन होगा वारिस, खुद सलमान ने किया इस बात का खुलासा

ट्विंकल को किया था इस प्रकार प्यार का इजहार (Twinkle had to express love like this)

बता दे की जब ट्विंकल की फिल्म मेला रिलीज होने वाली तब अक्षय ने ट्विंकल को शादी के लिए प्रपोज किया था। उस वक्त ट्विंकल का जवाब था कि यदि फिल्म फ्लॉप हुई तो वे शादी करेंगे। फिल्म फ्लॉप हो गई और दोनों ने शादी कर ली।  

akshay twinkle new

पहली ही नजर में ट्विंकल से प्यार हो गया था अक्षय कुमार को (Akshay Kumar fell in love with Twinkle at first sight)

अक्षय और ट्विंकल की पहली मुलाकात एक फोटोशूट के दौरान हुई थी। एक इंटरव्यू में अक्षय ने बताया था कि वे पहली नजर में ही ट्विंकल को अपना दिल दे बैठे थे। फिल्म ‘इंटरनेशनल खिलाड़ी’ की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा।

RELATED ARTICLES

Most Popular