Saturday, June 10, 2023
Homeमनोरंजनउम्र में छोटे Arjun kapoor को डेट करने पर Malaika पर उठे...

उम्र में छोटे Arjun kapoor को डेट करने पर Malaika पर उठे सवाल, मलाइका ने दिया जवाब, बोली – मर्द है वो….

उम्र में छोटे Arjun kapoor को डेट करने पर Malaika पर उठे सवाल, मलाइका ने दिया जवाब, बोली – मर्द है वो….शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में मलाइका स्टैंडअप कॉमेडियन बनीं. अपनी स्पीच में मलाइका ने उन लोगों को जमकर ट्रोल किया जो उनके वॉकिंग स्टाइल, अरबाज खान संग तलाक और अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप का मजाक उड़ाते हैं. मलाइका ने अर्जुन संग लव लाइफ पर बोलते हुए कहा कि वे उन्हें डेट कर उनकी लाइफ बर्बाद नहीं कर रही हैं.

यह भी पड़े- बड़े परदे पर फिर चलेगा राज-सिमरन का जादू, शाहरुख के साथ एक बार फिर नजर आएगी काजोल, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

अपने पर्सनल लाइफ को लेकर मलाइका ने किये कई खुलासे (Malaika made many revelations about her personal life)

1

मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल्स में शुमार हैं. फैंस जितना उन्हें प्यार करते हैं, हेटर्स उतना ही ट्रोल भी करते हैं. मलाइका इन दिनों अपने रियलिटी शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे कर रही हैं. शो में वे बॉयफ्रेंड अर्जुन संग अपने रिश्ते और शादी के प्लान्स रिवील कर चुकी हैं.

यह भीं पड़े- तारक मेहता का उल्टा चश्मा छोड़ने के बाद अंजलि भाभी का हो गया बुरा हाल, गुजारे के लिए करने लगी ये काम

अर्जुन कपूर को डेट करने को लेकर तोड़ी चुप्पी (Broke silence about dating Arjun Kapoor)

malaika and arjun hot photos

चौथे एपिसोड में मलाइका ने फिर अर्जुन कपूर संग अपने रिश्ते पर बात की. इस एपिसोड में मलाइका स्टैंडअप कॉमेडियन बनीं. अपनी स्पीच में मलाइका ने उन लोगों को जमकर ट्रोल किया जो उनके वॉकिंग स्टाइल, अरबाज खान संग तलाक और अर्जुन कपूर संग रिलेशनशिप का मजाक उड़ाते हैं. मलाइका ने अपनी बहन अमृता अरोड़ा और दोस्त अनुषा दांडेकर को भी रोस्ट करने का मौका नहीं छोड़ा. मलाइका ने अर्जुन संग लव लाइफ पर बोलते हुए कहा कि वे उन्हें डेट कर उनकी लाइफ बर्बाद नहीं कर रही हैं.

RELATED ARTICLES

Most Popular