Saturday, April 1, 2023
Homevastu tipsये इनडोर प्लान्ट्स घर की सुख शांति करते हैं भंग, जानिए उन...

ये इनडोर प्लान्ट्स घर की सुख शांति करते हैं भंग, जानिए उन पौधों के नाम यहाँ  

Unlucky Plants : कुछ ऐसे पौधे हैं, जिन्हें घर में रखने पर नकारात्मकता आती है, जिसके बारे में लोगों को कम ही जानकारी होती है और वे उन्हें सजावट के लिए लाते हैं। लेकिन वास्तु के अनुसार उन पौधों को घर में रखने से सुख-शांति भंग होती है।

1303393 plants 3 3

ये इनडोर प्लान्ट्स घर की सुख शांति करते हैं भंग

खास बातें

  • इमली का पौधा भी घर में नहीं लगाना चाहिए।
  • बोनसाई पौधों को घर में रखने से घर की तरक्की रुकती है।
  • मान्यता है मेहंदी का पौधा नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित करता है।

 Vastu tips: पौधे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इनके आस पास होने से सकारात्मकता जीवन में बनी रहती है. साथ में आस-पास का वातावरण भी शुद्ध बना रहता है. लेकिन कुछ ऐसे पौधे होते हैं जिनको घर में रखने पर (unlucky plants) नकारात्मकता आती है जिसके बारे में लोगों को कम जानकारी रहती है और वो घर की सजावट के लिए घर ले आते हैं. लेकिन वास्तु के अनुसार उन पौधों को घर में रखने से सुख शांति भंग होती है।

तो चलिए जानते हैं उन पौधों के नाम

इन पौधों को ना रखें घर में 

– बोनसाई पौधों को घर में रखने से घर की तरक्की रुकती है. यह पेड़ उन्नति में बाधक बनता है. इसलिए इन पौधों को घर में नहीं रखना चाहिए. वैसे ही कपास के पौधे को भी घर में नहीं लगाना चाहिए. ये पौधा घर में दुर्भाग्य लाता है.

– मेहंदी के पौधे घर में लगाना शुभ नहीं होता है. मान्यता है कि यह पौधा नकारात्मक शक्तियों को आकर्षित करता है. इसलिए घर में इस पौधे को बिल्कुल ना लगाएं.

– इमली का पौधा भी घर में नहीं लगाना चाहिए. यह भी घर नकारात्मक प्रभाव डालता है. इसलिए ध्यान रखें इंडोर प्लांट रखते समय.कैक्टस के पौधे को भी घर में नहीं रखना चाहिए. इससे भी नकारात्मक ऊर्जा आती है.  

RELATED ARTICLES

Most Popular