Sunday, June 4, 2023
HomeAutomobileUpcoming Royal Enfield मार्केट में तूफान मचाने आ रही है रॉयल एनफील्ड...

Upcoming Royal Enfield मार्केट में तूफान मचाने आ रही है रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स में कार से कम नहीं

Upcoming Royal Enfield मार्केट में तूफान मचाने आ रही है रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स में कार से कम नहीं रॉयल एनफील्ड लगातार अपने बाइक लाइनअप को अपग्रेड कर रहा है. कंपनी के पास 350 से लेकर 650 सीसी सेगमेंट की कई बाइक्स मौजद हैं. हालांकि फैन्स को लंबे समय से रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक का इंतजार है. अब इस बाइक की पहली तस्वीर सामने आ गई है. बाइक को इंटरनली ‘इलेक्ट्रिक01’ नाम दिया गया है. इसका डिजाइन भी काफी यूनीक नजर आ रहा है.

Upcoming Royal Enfield मार्केट में तूफान मचाने आ रही है रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स में कार से कम नहीं

Electric bike

अभी बाइक का सिर्फ फ्रंट हिस्सा ही नजर आया है. हालांकि इससे बाइक के बारे में कई डिटेल्स सामने आ गई हैं. इसमें नियो विंटेज/क्लासिक स्टाइलिंग देखने को मिलती है. इसका फ्रंट सस्पेंशन भी ऐसा है, जो पुरानी बाइक्स में इस्तेमाल होता था और बाइक को रेट्रो अपील दे रहा है.

mcms 1
Upcoming Royal Enfield मार्केट में तूफान मचाने आ रही है रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स में कार से कम नहीं

Upcoming Royal Enfield मार्केट में तूफान मचाने आ रही है रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स में कार से कम नहीं

इसमें राउंड शेप वाली हेडलाइट्स दी गई हैं, इसके अलावा इसका फ्यूल टैंक भी पारंपरिक डिजाइन वाला है. बाइक का चेसिस भी काफी दिलचस्प है. यह दो भागों में बंटा हुआ है और फ्यूल टैंक के ऊपर व नीचे की तरफ जा रहा है. बाइक में अलॉय व्हील्स को भी साफ देखा जा सकता है

यह भी पढ़े – Maruti मार्केट में धुम मचाने आ रही है ये Alto k10 दमदार लुक और बेहतरीन माइलेज के साथ Tata Hyundai का करेगी खेल खत्म

2019 Royal Enfield Concept KX1
Upcoming Royal Enfield मार्केट में तूफान मचाने आ रही है रॉयल एनफील्ड की इलेक्ट्रिक बाइक फीचर्स में कार से कम नहीं

इसे लॉन्च होने मे लंबा समय मौजूद है. कंपनी इसे QFD (क्वालिटी फंक्शन डिवेलपमेंट) कॉन्सेप्ट बुला रही है. रॉयल एनफील्ड अक्सर किसी भी बाइक को लॉन्च करने से पहले लंबे समय पर रोड टेस्टिंग करती है. हालांकि इस बात की पुष्टि जरूर हो जाती है कि कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक बाइक में नियो-रेट्रो स्टाइलिंग देखने को मिलेगी.

RELATED ARTICLES

Most Popular