Toyota ने लांच किया Hyryder का CNG मॉडल, Dashing लुक के साथ जबरदस्त 27 का माइलेज, देखे कीमत और फीचर्स

0
314

Urban Cruiser Hyryder CNG Model: Toyota ने लांच किया Hyryder का CNG मॉडल, Dashing लुक के साथ जबरदस्त 27 का माइलेज, देखे कीमत और फीचर्स। Toyota Hyryder CNG को कंपनी ने कुल दो वेरिएंट्स में पेश किया है. बता दें कि, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा की ये एसयूवी दोनों ही एक प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई हैं, इससे पहले मारुति ने Grand Vitara CNG को बाजार में लॉन्च किया था.

ये भी पढ़े- ‘छतरीवाली’ गर्ल ने बिखेरा अपने हुस्न का जलवा, जलवे देख फैंस के उड़े होश, देखे वायरल तस्वीरें

Toyota ने लांच किया Urban Cruiser Hyryder का CNG मॉडल

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (TKM) ने आज अपनी मशहूर किफायती एसयूवी Urban Cruiser Hyryder का नया सीएनजी वेरिएंट लॉन्च किया है. टोयोटा ने इस एसयूवी को कुल दो वेरिएंट S और G में पेश किया है. आकर्षक लुक और दमदार इंजन क्षमता से सजी इस एसयूवी के बेस ‘S’ वेरिएंट की कीमत 13.23 लाख रुपये और ‘G’ वेरिएंट की कीमत 15.29 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तय की गई है. बता दें कि, इससे पहले नवंबर 2022 में कंपनी ने अपने ग्लांजा और हाइराइडर के साथ CNG सेगमेंट में उतरने की घोषणा की थी.

maxresdefault 2023 02 04T151127.607

देखे Urban Cruiser Hyryder का धांसू इंजन के साथ जबरदस्त माइलेज

इस एसयूवी के इंजन मैकेनिज्म या एक्सटीरियर इत्यादि में बड़ा बदलाव नहीं किया गया है. Hyryder CNG में कंपनी ने 1.5 लीटर की क्षमता का 4 सिलिंडर युक्त K-सीरीज इंजन इस्तेमाल किया है, जो कि 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स से लैस है. सीएनजी मोड में ये इंजन 102bhp की पावर और 137Nm का टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि ये कार 26.6 किलोमीटर प्रति किलोग्राम तक का माइलेज देती है. कंपनी द्वारा दिये गए बयां के अनुसार मिल सकता है जबरदस्त माइलेज और स्पीड, दमखम रखने वाली ये SUV आज की कंडीशन में सबका बाप।

maxresdefault 2023 02 04T151119.267

Urban Cruiser Hyryder का माइलेज

वहीं इसके पेट्रोल वेरिएंट्स के माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इसका स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट 27.97 किलोमीटर प्रतिलीटर, माइल्ड हाइब्रिड (मैनुअल) वेरिएंट 21.12 किलोमीटर प्रतिलीटर और ऑटोमेटिक वेरिएंट 19.39 किलोमीटर प्रतिलीटर तक का माइलेज देने में सक्षम है. Urban Cruiser Hyryder मिलेंगे दो इंजन ऑप्शन के साथ देगी जबरदस्त माइलेज। शानदार माइलेज के साथ देगी Creta को टक्कर, कम कीमत में मिलेंगे कई सारे नए फीचर्स।

ये भी पढ़े- सिर्फ 7,499 रुपये में ख़रीदे TECNO का सबसे सस्ता स्मार्टफोन, एकदम लेटेस्ट फीचर्स के साथ जबरदस्त लुक, कम में बम फीचर्स

Grand Vitara CNG के प्लेटफार्म पर ही Urban Cruiser Hyryder को बनाया गया है

maxresdefault 2023 02 04T151152.617

कंपनी ने Urban Cruiser Hyryder को पिछले साल जुलाई महीने में इंडियन मार्केट में लॉन्च किया था और ग्राहकों से इसे बेहतर प्रतिक्रिया भी मिल रही है. इसके स्ट्रांग हाइब्रिड वेरिएंट को खूब पसंद किया जा रहा है. अब नए सीएनजी वेरिएंट में आने के बाद इस SUV की डिमांड और भी बढ़ने की उम्मीद है. बता दें कि, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और टोयोटा की ये एसयूवी दोनों ही एक प्लेटफॉर्म पर तैयार की गई हैं, इससे पहले मारुति ने Grand Vitara CNG को बाजार में लॉन्च किया था. मार्केट में बहुत सारी CNG गाड़िया आ चुकी है, जिसमे कॉम्पिटिशन काफी बढ़ गया है जिसके कारण इस SUV के लिए जगह बनाना एक चैलेंज हो सकता है।

Urban Cruiser Hyryder के फीचर्स और सेफ्टी फीचर्स

जैसा कि हमने बताया कि, ये एसयूवी रेगुलर मॉडल जैसे ही है और इसमें किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है. फीचर्स के तौर पर इस SUV में एलईडी हेडलैंप, 6 एयरबैग, नौ इंच के टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, टोयोटा आई-कनेक्ट, ऑटो-फोल्डिंग आउट साइड रियर व्यू मिरर (ORVM’s), ऑटो-डिमिंग आईआरवीएम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी, और ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here