यूजर ने पूछा बबिता जी से एक रात का कितना लेते हो, रेट बताकर बबिता जी ने बना दिया जबरदस्त माहोल

0
717

TMKOC Babita Ji: यूजर ने पूछा बबिता जी से एक रात का कितना, रेट बताकर बबिता जी ने बना दिया जबरदस्त माहोल मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से कई किरदारों ने देश के लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. यूं तो इस लिस्ट में कई लोगों का नाम आता है लेकिन बबीता जी को सिर्फ जेठालाल ही नहीं बल्कि देश के कई नौजवानों का क्रश भी हैं. बबीता जी का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन का अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. लेकिन कई बार उन्हें अभद्र कमेंट का भी सामना करना पड़ता है.

यह भी पढ़े- Maruti Alto के प्रीमियम लुक ने उड़ाई Tata Punch की धज्जिया, 5 स्टार सेफ्टी फीचर्स और 40kmpl का तगड़ा माइलेज के साथ फिर करेगी…

14 साल से लगातार लोगो का फेवरेट बना हुआ है शो

How much does Babita ji take for one night Munmun Dutta gave a befitting reply 1

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारतीय टेलीविजन इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो में से एक है, आपको जान कर अचरज होगा कि यह शो अब 14 साल से अधिक पुराना हो गया है. जेठालाल गडा (दिलीप जोशी), दया गडा (दिशा वकानी), और कई अन्य लोगों के घरेलू नामों के साथ, शो के पात्र बहुत लोकप्रिय हो गए हैं.

यह भी पढ़े- Mahindra का राज ख़तम, Maruti जल्द लांच करेगा Grand Vitara का 7 सीटर वैरिएंट, स्मार्ट फीचर्स और दमदार इंजन के साथ करेगी ऑटो सेक्टर…

बबीता जी के वीडियो हो जाते हैं वायरल

maxresdefault 25 1 1

इन्हीं में बबीता जी का किरदार भी है जो काफी ज्यादा लोकप्रिय और प्रभावशाली किरदार है, यही वजह है कि उनकी काफी प्रशंसा की जाती है. यह किरदार मुनमुन दत्ता निभा रही हैं. बता दें मुनमुन सोशल मीडिया और भी काफी ज्यादा सक्रिय है, उनके इंस्टाग्राम पर लाखों चाहने वाले हैं. यही वजह है कि उनकी फोटो, वीडियो पल भर में वायरल हो जाती है. हालांकि जहां उनकी फोटो पर कुछ लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते हैं तो कुछ ऐसे भी असमाजिक लोग हैं जो कुछ भी अनाब-शनाब कॉमेंट करने से भी नहीं कतराते हैं. ऐसा ही कुछ उनकी एक पोस्ट के साथ हुआ, जब उन्होंने भारतीय परिधान में एक तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर को लाखों लोगों ने पसंद किया था. मगर एक व्यक्ति ऐसा था जिसने कॉमेंट करते हुए हर सीमा को ही लांघ दिया. और कॉमेंट करते हुए उनसे उनकी एक रात की कीमत लगानी चाही.

बबिता जी ने दिया करारा जवाब

Munmun Dutta 1

कोई और अभनेत्री होती तो इसे नजर अंदाज कर देती. क्योंकि अमूमन हर दूसरा यूजर उनके कॉमेंट सेक्शन में इस तरह की बदतमीजी करता ही रहता है. मगर मुनमुन इस तरह अपमान का घूंट पीने वालों में से नहीं है. उन्हें इस तरह की बदतमीजी बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने उसे उसी की भाषा में करारा जवाब दिया. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here