Vegetable Farming: इन सब्जियों की छोटी सी जगह में खेती करके किसान कमा सकते है हर महीने तगड़ा मुनाफा, जानिए कौन सी है वो सब्जिया। भारत में अब पढ़े-लिखे लोग भी खेती करने लगे है कई तो ऐसे लोग हैं जो खेती करके तगड़ी कमाई कर रहे है आज हम आपको कुछ ऐसी ही शानदार फसलों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी खेती करके आप अच्छी कमाई कर सकते हैं कौन सी है सब्जियों।
इन सब्जियों की खेती करके होगा तगड़ा मुनाफा
इन सब्जियों की खेती करके होगा तगड़ा मुनाफा। आपको यहाँ तो पता होगा की कम जगह में ज्यादातर किसी सब्जिया उगाई जाती है। चलिए बताते है कौन सी है वो सब्जिया , जैसे की बेल वाली सब्जियां, खड़ी फसल वाली सब्जियां और जमीन के अंदर बनने वाली सब्जियां शामिल है जैसे की फूलगोभी, पत्तागोभी, खीरा, बैंगन, करेला, लौकी, पालक, बीन्स, भिंडी, प्याज, मिर्च, मूली आदि जैसी सब्जियों की खेती कर सकते है।
करेले और मूली की खेती

करेले और मूली की खेती किसी भी तरह की मिट्टी में की जा सकती है इसीलिए आप बलुई मिट्टी, चिकनी मिट्टी, दोमट मिट्टी, काली मिट्टी, सिल्ट मिट्टी कहीं भी इसकी खेती को कर सकते हैं और आपको बता दे की इन दिनों मूली की मार्किट में काफी अच्छी मांग है क्योकि मूली के बिना तो सलाद अधूरा ही रहता है और मूली स्वास्थ्य के लिए भी काफी फायदेमंद माना जाता है वही आपको बता दें की मूली की फसल 60 से 80 दिनों में तैयार हो जाती है और इसी के साथ करेले की खेती भी की जा सकती है क्योकि इन दोनों फसलों के लिए ज्यादा जगह की भी आवयसकता नहीं रहती है और आपको तो पता ही होगा की करेला केइस्तेमाल से साथ कई तरह की बीमारियों से बचाव करने में मदद करता है।
बैंगन और टमाटर की खेती

बैंगन और टमाटर की खेती। आपको तो पता होगा की टमाटर और बैंगन की खेती साल में कभी भी की जा सकती है। लेकिन वैसे तो सर्दियों में भी इसकी खेती की जा सकती है इनकी बुवाई आप कभी भी कर सकते हो। और अच्छा उत्पादन हासिल किया जा सकता है. क्योकि इसमें काफी अच्छी कमाई होने की पूरी संभावना रहती है। इसका कारण यहाँ है की हम सब रोज़ाना लगभग सारि सब्जियों में टमाटर का उपयोग करते है। इस कारण से मार्किट में इसकी डिमांड हमेश रहती है।
हरी मिर्च और धनिया की खेती

हरी मिर्च और धनिया की खेती लिए बलुई मिट्टी, दोमट मिट्टी और लाल मिट्टी को कही बेहतर माना जाता है. धनिया और हरी मिर्च की खेती बड़े से लेकर छोटे पैमाने पर भी की जा सकती है। क्युकी आप जितनीभी सब्जिया खोदे उसने मिर्च का इस्तेमाल किया जाता है। और धनिया भी इसी कारण से ज्यादा बिकती है। आपको पता ही है की मार्किट में कभी भी इन दोनों की डिमांड कम नहीं हो सकते। अगर आप इसकी खेती करते है तो आप हर महीने तगड़ा मुनाफा उठा सकते है।