Saturday, June 10, 2023
HomeTrendingबॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने अपनी नातिन को लेकर कही बड़ी...

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने अपनी नातिन को लेकर कही बड़ी बात बोली बिना शादी के भी मां बन सकती है नव्या

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने अपनी नातिन को लेकर कही बड़ी बात बोली बिना शादी के भी मां बन सकती है नव्याबॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन अब फिल्मों से दूर राजनीति में ज्यादा व्यस्त रहती हैं. लेकिन एक्ट्रेस आए दिन अपने बयानों के चलते सुर्खियों में छाई रहती हैं. जयाच बच्चन का पैपराजी को देख मुंह बनाना भी चर्चा का हिस्सा बना रहता है. हाल ही में जया बच्चन ने अपनी नातिन को लेकर ऐसा बयान दे दिया है. जिसे सुनकर हर कोई दंग रह गया है. जया बच्चन का कहना है कि किसी भी रिश्ते को चलाने के लिए फिजिकल अट्रक्शन जरूरी होता है.

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने अपनी नातिन को लेकर कही बड़ी बात बोली बिना शादी के भी मां बन सकती है नव्या

image 107

दरअसल हाल ही में नव्या के पॉडकास्ट ‘व्हाट द हेल नव्या’ पर जया बच्चन ने शिरकत की थी. जहां उन्होंने नव्या से खुलकर बातें की थीं. इस दौरान जय ने ये भी कहा कि ‘हमारे समय के दौरान हम एक्सपेरिमेंट नहीं कर सके’. उन्होंने ये भी कहा कि, एक रिश्ता ‘प्यार, ताजी हवा और समायोजन’ पर नहीं टिक सकता. इन सब बातों के अलावा जया के एक बयान ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा. उन्होंने कहा कि उन्हें नंदा के बिना शादी के बच्चा पैदा करने पर कोई परेशानी नहीं है.

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने अपनी नातिन को लेकर कही बड़ी बात बोली बिना शादी के भी मां बन सकती है नव्या

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने अपनी नातिन को लेकर कही बड़ी बात बोली बिना शादी के भी मां बन सकती है नव्या

जया ने कहा, “लोगों को मेरी इस बात से आपत्ति होगी लेकिन फिजिकल अट्रक्शन और कम्पेटिबिलिटी बेहद जरूरी होते हैं. हम अपने दौर में एक्सपेरिमेट्स नहीं कर सके थे. लेकिन आज की जनरेशन ऐसा करती है, और क्यों न करें? क्योंकि वो लोग भी जिम्मेदार हैं एक लॉन्ग लास्टिंग रिलेशनशिप. अगर वो लोग फिजिकल रिलेशनशिप में नहीं है तो उनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सकता है. आप प्यार और ताजी हवा और कम्पेटिबिलिटी पर टिके नहीं रह सकते, मुझे लगता है. यह बहुत जरूरी है. ”

बॉलीवुड की दिग्गज अभिनेत्री जया बच्चन ने अपनी नातिन को लेकर कही बड़ी बात बोली बिना शादी के भी मां बन सकती है नव्या

image 108

जया बच्चन ने अपनी बात को पूरा करते हुए आगे कहा कि, “कभी-कभी यह अफ़सोस की बात होती है, लेकिन बहुत सारे युवा, निश्चित रूप से, हम कभी नहीं कर सकते थे, हम इसके बारे में सोच भी नहीं सकते थे, लेकिन मेरे बाद भी युवा पीढ़ी, श्वेता की पीढ़ी, नव्या की एक अलग बॉलगेम है, लेकिन वे इन सबसे गुजरते वक्त अपने आपको दोषी महसूस करते हैं. मुझे ये गलत लगता है. यदि आपके बीच शारीरिक संबंध थे और आपको लगता है कि फिर भी, मेरा रिश्ता नहीं चल पाया तो आप इसके बारे में अच्छा हो सकते हैं.”



RELATED ARTICLES

Most Popular