Thursday, March 30, 2023
HomeमनोरंजनViral News : UP के सीएम का श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर एक...

Viral News : UP के सीएम का श्रीकृष्ण जन्मोत्सव पर एक मनमोहक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह सभी गायो को एक बार बुलाते हे और वह दौड़ती आ जाती हे

Viral News : देशभर में मंदिरों में कृष्ण जन्माष्टमी की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. गुरुवार शाम से ही श्रीकृष्ण जन्मस्थान मथुरा में भक्तों का आना शुरू हो गया है. मंदिरों को रंग-बिरंगी रोशनी से सजाया गया है. गौप्रेम और गौसेवा के लिए भी विख्यात मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दिन को प्रदेश के सभी गौशालाओं में भी मनाने का निर्देश दे रखे हैं. इस दिन खुद सीएम योगी गृह जिले गोरखपुर के दौरे पर है, जहां गौ सेवा की झलक खुद मुख्यमंत्री ने भी शुक्रवार को गोरखनाथ मंदिर की गौशाला में पेश की. उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है |

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि सीएम योगी गौशाला पहुंचते हैं और एक-एक सभी गौवंशों को वहां बुलाते हैं और बड़े ही सहज भाव से उन्हें गुड़ चना खिलातकर उन्हें दुलार करते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को सबसे अद्भुत दृश्य तो तब देखने को मिला को जब योगी ने आवाज दी, नंदी और बछड़े झूमते हुए उनके पास आ गए. योगी ने आवाज दी, नंदी और बछड़े झूमते हुए उनके पास आ गए. सीएम योगी भी उनका स्नेह देख निहाल हो गए. बरबस बोल पड़े, अरे अरे देखो-देखो कैसे कैसे दौड़ते आ गए. |

योगी इस दौरान गुड़ चना खिलाते हुए पूरे गौशाला का भ्रमण करते दिखे. गौशाला का जो दृश्य निकलकर सामने आया, वो निश्चित ही बड़ा ही आनंद भरा था. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मुख्यमंत्री करीब 15 मिनट तक गोशाला में रहे. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है कि मुख्यमंत्री ने गायों के प्रति इस तरह का प्यार दिखाया हो..! लेकिन श्रीकृष्ण जन्मोत्सव गायों को गुड़ चना खिलाने का विशेष महत्व रखता था. इसे योगी आदित्यनाथ ने खुद निभाकर पूरे प्रदेश को एक बड़ा संदेश देने की कोशिश की है|

इससे पहले भी सीएम योगी का एक वीडियो वायरल हुआ था, जहां वो एक नंदी को दुलारते हुए नजर आ रहे थे. योगी आदित्यनाथ इस दौरान नंदी से बोलते हैं कि काहे नाराज है रे, अकेला है इसलिए नाराज है क्या जब मुख्यमंत्री योगी नंदी को खिलाते हुए उससे बात कर रहे थे. इसी दौरान नंदी भी अपनी जीभ से योगी आदित्यनाथ का हाथ चाटने लगता है |

RELATED ARTICLES

Most Popular