Sunday, March 26, 2023
HomeमनोरंजनViral Video : सोशल मीडिया पर एक बेहद फनी वीडियो वायरल हो...

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक बेहद फनी वीडियो वायरल हो रहा है रील बनाने के चक्कर में मोबाइल को नाले में गिरा लिया

Viral Video : सोशल मीडिया पर एक बेहद फनी वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे. इस वीडियो में एक शख्स के लिए वीडियो बनाना काफी महंगा हो गया है. यह व्यक्ति की गलती है। बुजुर्ग हमेशा कहते हैं कि फांसी देने से पहले क्रॉस चेक जरूरी है। इस शख्स ने बिना क्रॉस चेक किए काम को अंजाम देने की कोशिश की. इसका खामियाजा भी व्यक्ति को भुगतना पड़ा है।

इस वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक शख्स सोशल मीडिया पर व्यूज बढ़ाने के लिए रील शूट कर रहा है. इस दौरान वह सड़क किनारे मोबाइल स्टैंड के जरिए गोली मारने की कोशिश करता है। सड़क के किनारे एक बड़ा नाला है, जो खुला है।

https://twitter.com/BreakingHaHa/status/1560660723784892416?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1560660723784892416%7Ctwgr%5E93eee76a965e47e4793021d111cc8fd736f8dfd2%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.jagran.com%2Fnews%2Foddnews-twitter-viral-video-boy-making-reel-video-camera-fell-down-in-drain-22995235.html

आदमी तिपाई पर मोबाइल लटकाता है। इसके बाद नाले की दीवार पर खड़ा स्टैंड नाचने लगता है। फिर असंतुलन के कारण तिपाई नाले में गिर जाती है। साथ ही व्यक्ति नाचता रहता है। दूर खड़ी महिला देखती रहती है। वह इशारों में कहती है। गया नाला में मोबाइल… यह देख लड़का पीछे मुड़ जाता है, तो स्टैंड मोबाइल पानी के नीचे रह जाता है। इसके बाद वह नाले में ट्राइपॉड और मोबाइल निकालने के लिए हाथ पीटता है। वीडियो देखकर लगता है कि अगर मोबाइल मिल भी जाता तो पानी में गिरने से खराब हो जाता। हां, तिपाई पूरी तरह सुरक्षित रहेगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular