Monday, September 25, 2023
Homeमनोरंजनविराट कोहली बनने वाले है दूसरी बार पापा, बेबी बंप में सोशल...

विराट कोहली बनने वाले है दूसरी बार पापा, बेबी बंप में सोशल मीडिया पर छाई अनुष्का शर्मा देखे वायरल तस्वीरें

विराट कोहली बनने वाले है दूसरी बार पापा, बेबी बंप में सोशल मीडिया पर छाई अनुष्का शर्मा देखे वायरल तस्वीरें, विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने काफी लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर शादी करने का फैसला लिया वही 11 जनवरी 2021 को इस जोड़ी के एक प्यारी सी बेटी हुई जिसका नाम वामीका रखा गया उसके बाद से ही अनुष्का शर्मा और विराट कोहली लगातार ही सोशल मीडिया पर चर्चा में बने रहते हैं लेकिन हाल ही में दोनों की तस्वीर भी सामने आई है जिसने हर किसी को हैरानी में डाल दिया है!

यह भी पढ़े- विराट कोहली की भाभी है हुस्न की मलिका, पत्नी अनुष्का भी लेती है उनसे Beauty Tips…

लाल कलर की ड्रेस में अनुष्का शर्मा का दिखा बेबी बंप (Anushka Sharma’s baby bump seen in red dress)

1385819 collage maker 23 oct 2022 07.15 pm

हाल ही में सामने आ रही तस्वीर में देखा जा सकता है कि अनुष्का शर्मा लाल कलर का सूट पहने हुए दिख रही है इसमें अनुष्का शर्मा का बेबी बंप भी साफ तौर पर देखा जा सकता है! जानकारी के अनुसार अनुष्का शर्मा का रूटिंग चेकअप के लिए मुंबई के एक अस्पताल में जाना भी अटकले लगा रहा है और इस दौरान दोनों की तस्वीरें सामने आई है!

यह भी पढ़े- तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो छोड़ने के बाद दया भाभी के हुए बुरे हाल, हाथ में बच्चा लेकर रोते हुए आई नजर

जल्द एक बार फिर पापा बनेंगे विराट कोहली (Virat Kohli will soon become a father once again)

a l 1598586969

ऐसे में अटकलें यह भी लगाई जा रही है कि जल्द ही एक बार फिर से अनुष्का शर्मा मां बनने वाली है और उनकी यह तस्वीर भी जमकर वायरल भी हो रही है और इस तस्वीर में क्रिकेटर विराट कोहली भी ब्लैक कलर की ड्रेस में काफी खूबसूरत नजर आ रहे हैं और अनुष्का शर्मा ने लाल कलर का सूट पहना हुआ है!

RELATED ARTICLES

Most Popular