Sunday, June 4, 2023
Homeमनोरंजनक्रिकेट के बादशाह Virat Kohli की EX रह चुकी प्रेमिका दिखती थी...

क्रिकेट के बादशाह Virat Kohli की EX रह चुकी प्रेमिका दिखती थी बला की खूबसूरत अनुष्का से पहले ये 3 एक्ट्रेस को कर चुके डेट

क्रिकेट के बादशाह Virat Kohli की EX रह चुकी प्रेमिका दिखती थी बला की खूबसूरत अनुष्का से पहले ये 3 एक्ट्रेस को कर चुके डेट विराट कोहली (Virat Kohli) 34 साल के हो चुके हैं। 5 नवंबर, 2022 को उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में अपना जन्मदिन मनाया। अपने 15 साल के करियर के दौरान कोहली ने हर उस मुकाम को हासिल किया जिसे करने का हर बल्लेबाज सपना देखता है। विराट दुनिया के पहले ऐसे क्रिकेटर हैं, जिन्होंने सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं। कहा जाता है कि वो बहुत जल्द मास्टर ब्लास्टर के 100 शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ देंगे।

क्रिकेट के बादशाह Virat Kohli की EX रह चुकी प्रेमिका दिखती थी बला की खूबसूरत अनुष्का से पहले ये 3 एक्ट्रेस को कर चुके डेट

image 203

साल 2018 में विराट कोहली (Virat Kohli) ने बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की और आज उनकी एक बेटी भी है, जिसका नाम है ‘वामिका’। विराट और अनुष्का की शादी लव मैरेज थी। दोनों ने एक दूसरे कोई कई सालों तक डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंध गए। हालांकि, यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि कोहली ने सिर्फ अभिनेत्री अनुष्का शर्मा को ही डेट नहीं किया है बल्कि कुछ और नामचीन अभिनेत्रियां थीं जिन्हें विराट ने डेट किया है। आज हम आपको उन्हें में से 3 अभिनेत्रिओं के बारे में बताएंगे।

Also read this-गोविंदा के हमशक्ल को देख wife सुनीता हुई कन्फ्यूज पति गोविंदा को पहचानना हुआ मुश्किल बोली- ये तो Carbon Copy है…

क्रिकेट के बादशाह Virat Kohli की EX रह चुकी प्रेमिका दिखती थी बला की खूबसूरत अनुष्का से पहले ये 3 एक्ट्रेस को कर चुके डेट

image 204

Virat Kohli’s EX girlfriend looked like Bala’s beautiful बाला की खूबसूरत लगती थी विराट कोहली की एक्स गर्लफ्रेंड

तमन्ना भाटिया इस लिस्ट में पहला नाम साउथ और बॉलीवुड की अभिनेत्री तमन्ना भाटिया का है जिनका नाम विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ जुड़ा था। बताया जाता है कि दोनों ने साल 2012 में एक दूसरे को डेट किया था।

image 205

दोनों की मुलाक़ात एक स्मार्टफोन के विज्ञापन शूट के दौरान हुई थी और उसके बाद से ही दोनों एक दूसरे को डेट करने लगे। हालांकि, दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चला और ब्रेकअप हो गया।इजाबेल लिटे

image 207

इस लिस्ट में दूसरा नाम ब्राजील की मॉडल इजाबेल लिटे का है जिनका नाम विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ जुड़ा था। यह घटना साल 2013 की है। इजाबेल ने बॉलीवुड में भी काम किया है। उन्होंने आमिर खान और करीना कपूर की फिल्म ‘तलाश’ से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी।

image 206

इसके अलावा इजाबेल ‘सिक्सटीन’ और ‘पुरानी जीन्स’ जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं लेकिन उन्हें ज्यादा सफलता नहीं मिली। कोहली और इजाबेल का रिश्ता लगभग 2 साल तक चला और इसके बाद दोनों अलग हो गए।साक्षी अग्रवाल

image 208

इस लिस्ट में तीसरा नाम कन्नड़ फिल्मों की एक्ट्रेस साक्षी अग्रवाल का है जिनका नाम विराट कोहली (Virat Kohli) के साथ जुड़ा था। कहा जाता है कि वो कोहली की पहली प्रेमिका थीं लेकिन इन दोनों का रिश्ता ज्यादा दिन तक नहीं चल पाया। अपने क्रिकेटिंग करियर की शुरुआत में ही विराट उनसे अलग हो गए थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular