Vivo Y02 Launched: Vivo ने लांच किया यूनिक डिज़ाइन वाला सबसे सस्ता फ़ोन, मिलेगा F/2.0 LED फ़्लैश वाला धांसू कैमरा, लुक में है iPhone का भी बाप। Vivo कंपनी ने आज टेक मंच पर अपना नया लो बजट स्मार्टफोन पेश करते हुए Vivo Y02 लॉन्च कर दिया है। यह सस्ता वीवो मोबाइल कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट पर ऑफिशियल हो गया है जो आने वाले दिनों में भारतीय बाजार में भी लॉन्च किया जाएगा। Vivo Y02 स्मार्टफोन 3GB RAM, MediaTek चिपसेट और 5,000 Battery सपोर्ट करता है जिसकी फुल डिटेल आगे दी गई है।
जानिए Vivo Y02 स्मार्टफोन के शानदार स्पेसिफिकेशन्स के बारे में
Know about the great specifications of Vivo Y02 smartphone

Vivo Y02 स्मार्टफोन 2.5डी यूनिबॉडी डिजाईन पर बना है। यह मोबाइल फोन 1600 × 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.51 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया गया है। फोन की स्क्रीन वॉटरड्रॉप नॉच स्टाईल वाली है जो आईपीएस एलसीडी पैनल पर बनी है डिस्प्ले के तीन किनारे बेजल लेस हैं तथा नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया गया है। Vivo Y02 का डायमेंशन 163.99×75.63×8.49एमएम और वजन 186 ग्राम है।
Vivo Y02 स्मार्टफोन फ़ोन वाला एंड्रॉयड 12 गो एडिशन के साथ मीडियाटेक चिपसेट
Vivo Y02 Smartphone Phone with Android 12 Go Edition with MediaTek Chipset

Vivo Y02 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 12 गो एडिशन पर लॉन्च हुआ है जो फनटच ओएस 12 के साथ मिलकर काम करता है। इस फोन में गूगल गो ऐप्स को इंस्टाल व रन किया जा सकता है। बता दें कि ये गूगल गो ऐप्लीकेशन कम रैम मैमोरी में भी स्मूथ प्रोसेस करती है। ये ऐप्स कम स्टोरेज घेरती हैं तथा इंटरनेट की खपत भी कम ही करती है। Vivo Y02 मीडियाटेक चिपसेट सपोर्ट करता है लेकिन कंपनी ने अभी प्रोसेसर से पर्दा नहीं उठाया है।
Vivo Y02 स्मार्टफोन में मिलेगा एफ/2.0 वाला LED फ़्लैश कैमरा
Vivo Y02 smartphone will get F / 2.0 LED flash camera

फोटोग्राफी के लिए Vivo Y02 स्मार्टफोन सिंगल रियर और सिंगल सेल्फी कैमरा सपोर्ट करता है। फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश से लैस एफ/2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है तथा सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए यह वीवो मोबाइल फोन F/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।
जानिए Vivo Y02 के बैटरी पावर के बारे में
Know about the battery power of Vivo Y02

Vivo Y02 रियल डुअल सिम फोन है जिसमें दो सिम कार्ड्स के साथ एक 1टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड भी लगाया जा सकता है। सिक्योरिटी के लिए जहां यह स्मार्टफोन फेस अनलॉक फीचर सपोर्ट करता है वहीं पावर बैकअप के लिए इस मोबाइल फोन में 10watt फास्ट चार्जिंग तकनीक से लैस 5,000mAh बैटरी दी गई है।
जानिए Vivo Y02 की कीमत के बारे में
Know about the price of Vivo Y02
Vivo Y02 को ग्लोबल वेबसाइट पर दो रैम वेरिएंट्स में लिस्ट किया गया है। बेस वेरिएंट में जहां 2 जीबी रैम दी गई है वहीं दूसरा वेरिएंट 3 जीबी रैम सपोर्ट करता है। दोनों ही वेरिएंट्स में 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है। कंपनी ने अभी वीवो वाई02 स्मार्टफोन की कीमत से पर्दा नहीं उठाया है तथा इस मोबाइल फोन को Orchid Blue और Cosmic Grey कलर में लॉन्च किया गया है।