Monday, September 25, 2023
HomeTech newsआ रहा है Vivo का धुंआ उड़ाने वाला 5G स्मार्टफोन, लंबी बैटरी...

आ रहा है Vivo का धुंआ उड़ाने वाला 5G स्मार्टफोन, लंबी बैटरी बैकअप के साथ 120W फ़ास्ट चार्जर, मिनटों में होगा फुल चार्ज

Vivo IQ00 11 Launched: आ रहा है Vivo का धुंआ उड़ाने वाला 5G स्मार्टफोन, लंबी बैटरी बैकअप के साथ 120W फ़ास्ट चार्जर, मिनटों में होगा फुल चार्ज। मोबाइल बाजार में अपना तहलका दिखाने एक और जबरदस्त स्मार्टफोन एंट्री कर रहा है अगर आप लंबी बैटरी बैकअप वाला फोन तलाश रहे हैं तो आप एक बार इस स्मार्टफोन को देख लीजिए जिसमें आपको 5000mAh की धाकड़ बैटरी मिलने वाली है जल्द ही यह स्मार्टफोन आपके लिए बाजार में उतारा जा सकता है |

ये भी पढ़े- Samsung ने लांच किया Night Vision स्मार्टफोन, Night में भी आएगी क्लियर फोटो, कम बजट में देगा iPhone को टक्कर

जानिए Vivo IQ00 11 के ऑपेरेटिंग सिस्टम और प्रोसेसर के बारे में (Know about the operating system and processor of Vivo IQ00 11)

वैसे तो मोबाइल में एक से बढ़कर एक फीचर से लेकर नगर इस Vivo IQ00 11 मोबाइल के डिस्प्ले साइट की बात की जाए तो इसमें आपको 6.78 Inches का डिस्प्ले देखने को मिलने वाला है और मोबाइल के ऑपरेटिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें Android 13, ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिल जाएगा और साथ ही साथ प्रोसेसर की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा Qualcomm SM8550 Snapdragon 8 Gen 2 (4 Nm) प्रोसेशन लगाया गया है।

maxresdefault 2022 12 24T111621.627

जानिए Vivo IQ00 11 के स्टोरेज के बारे में (Know about the storage of Vivo IQ00 11)

अगर इस मोबाइल में RAM और इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो विवो मोबाइल निर्माता कंपनी द्वारा इस स्मार्टफोन में 128GB 8GB RAM, 256GB 8GB RAM, 256GB 12GB RAM, 256GB 16GB RAM, 512GB 16GB RAM जैसे फीचर देखने को मिलेंगे।

ये भी पढ़े- Moto ने लांच किया पापा की परियो के लिए ब्यूटीफुल स्मार्टफोन, DSLR जैसी कैमरा क़्वालिटी के साथ जबरदस्त फीचर्स, कम कीमत में बम फीचर्स

maxresdefault 2022 12 24T105849.938

 50MP के शानदार फ्रंट कैमरा क्वालिटी के साथ 16MP फ्रंट सेल्फी कैमरा (16MP front selfie camera with great 50MP front camera quality)

Vivo IQ00 11 मोबाइल की कैमरा क्वालिटी की बात की जाए तो इसमें आपको पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सेटअप देखने को मिल सकता है जिसका मुख्य कैमरा 50MP मेगापिक्सल का है इसके अलावा इसमें 13MP मेगापिक्सल का टेलिफोटो कैमरा और 8MP मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड कैमरा लगाया गया है सेल्फी लेने के लिए 16MP मेगापिक्सल का फ्रंट सेल्फी कैमरा लगाया गया है।

iqoo 9t india launch 16594282463x2 1

120W वाट की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 MAh की शानदार बैटरी पावर (Powerful 5000 mAh battery power with 120W fast charging support)

अगर इस स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात की जाए तो इसमें आपको Li-Po 5000 MAh, Non-Removable बैटरी देखने को मिल जाएगी जो 120W वाट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है।

RELATED ARTICLES

Most Popular