Monday, December 4, 2023
HomeAutomobileWagon R और Alto K10 जैसी बड़ी-बड़ी तोपों को टक्कर देने वाली...

Wagon R और Alto K10 जैसी बड़ी-बड़ी तोपों को टक्कर देने वाली Kwid आ रही दमदार अवतार में, माइलेज भी…

Wagon R और Alto K10 जैसी बड़ी-बड़ी तोपों को टक्कर देने वाली Kwid आ रही दमदार अवतार में, माइलेज भी… जब भी माइलेज देने वाली कारों की बात होती है मारुति सुजुकी की कुछ कारों का जिक्र सबसे पहले होता है. इनमें ऑल्टो के 10, बलेनो और वैगन आर ऐसी कारें हैं जो सालों से अपनी परफॉर्मेंस के साथ ही जबर्दस्त माइलेज के चलते लोगों के दिलों पर छाई हुई हैं. लेकिन अब एक कंपनी ने अपनी कार को कुछ ऐसे अपडेट किया है कि वो सीधे बलेनो और वैगन आर जैसी दिग्गज मानी जाने वाली कारों को टक्कर दे रही है. यहां पर हम बात कर रहे हैं रिनॉल्ट क्विड (Kwid 2023) की. रेनो अपनी एंट्री लेवल कार क्विड को पूरी तरह से बदल कर पेश करने जा रही है. हालांकि कंपनी ने अभी तक इस बात का पूरी तरह से खुलासा नहीं किया है लेकिन खबरें हैं कि क्विड में काफी बड़े बदलाव किए गए हैं. अब यदि आप भी एक बेहतरीन कार लेने के बारे में सोच रहे हैं तो ये आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकती है. आइये आपको बताते हैं क्या है नए बदलाव हैं और क्यों बनने जा रही है ये इतनी खास. आइये जानते है इसके बारे में.

यह भी पढ़े- Innova का हुलिया बिगाड़ रही Maruti की ये दमदार MPV, दमदार इंजन के साथ फीचर्स भी है एक नंबर

Kwid 2023 में फीचर्स भी मिलेंगे शानदार

image 143

वहीं कार के कंफर्ट को भी कंपनी बेहतर करेगी. इसके लिए पूरी तरह से नई सीटें और इंटीरियर आपको देखने को मिलेगा. कार में नया और बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल, डिजिटल ड्राइवर डिस्‍प्ले, क्लाइमेट कंट्रोल एसी, 3 ड्राइविंग मोड्स के साथ ही कई नए फीचर्स मिलेंगे.

Kwid 2023 के सेफ्टी फीचर्स भी होंगे कड़क

image 144

आपको बता दे कि क्विड को रेनो काफी सुरक्षित बजट कार के तौर पर पेश करने जा रही है. कार में अब आपको 6 एयरबैग देखने को मिलेंगे. इसी के साथ एबीएस, ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर और कैमरा, क्रैश गार्ड, कोलैप्सेबल स्टीयरिंग और चाइल्ड आइसोफिक्स सीटों जैसे ऑप्‍शन मिलेंगे.

Kwid 2023 का पावरफुल इंजन और माइलेज

image 148

यह भी पढ़े- Innova को चारो खाने चित कर देने वाली Maruti की दमदार MPV सिर्फ 3 लाख रु में बिना वेटिंग पीरियड के ले आये घर

इंजन की बात करे तो 5 सीटर क्विड में कंपनी 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन देती है. ये आपको ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन के ऑप्‍शन में मिलेगी. कार का माइलेज भी काफी बेहतरीन है और ये 25 किलोमीटर प्रति लीटर तक का एवरेज देती है. तो इसी को अपडेट इंजन देखने को मिल सकता है.

Kwid 2023 की कीमत

बता दे की कंपनी क्विड को 7 वेरिएंट्स में ऑफर करती है. इसकी कीमत की बात की जाए तो शुरुआती वेरिएंट 4.70 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्‍ध है, वहीं इसका टॉप वेरिएंट 6.33 लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत में आता है. इसी के आसपास इसकी कीमत देखने को मिल सकती है.

RELATED ARTICLES

Most Popular