Thursday, March 30, 2023
HomeTech newsWeTransfer down: फाइल नहीं भेज पा रहे वी-ट्रांसफर यूज़ करने वाले यूजर्स,...

WeTransfer down: फाइल नहीं भेज पा रहे वी-ट्रांसफर यूज़ करने वाले यूजर्स, डाउनलोडिंग में भी हो रही परेशानी

WeTransfer down: WeTransfer के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि वह इस समस्या का समाधान कर रही है। कई यूजर्स WeTransfer को ओपन भी नहीं कर पा रहे हैं, हालांकि सेवाएं कब तक ठीक रहेंगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है। हाल ही में इंस्टाग्राम डाउन हो गया था और उसके बाद एक बड़ी डिजिटल फाइल ट्रांसफर साइट WeTransfer लंबे समय तक डाउन रही। WeTransfer ने भी पुष्टि की है कि सेवाएं बंद हैं। WeTransfer के डाउन होने से भारत समेत कई देशों के यूजर्स को नुकसान उठाना पड़ा। रिपोर्ट के मुताबिक WeTransfer के रुकने की वजह से यूजर्स फाइल भेज या रिसीव नहीं कर पा रहे थे। कई यूजर्स को फाइल अपलोड करने में भी परेशानी हुई।

कई यूजर्स अभी भी WeTransfer के डाउन होने की शिकायत कर रहे हैं। कंपनी ने कहा है कि वह इस समस्या का समाधान कर रही है। कई यूजर्स WeTransfer को ओपन भी नहीं कर पा रहे हैं, हालांकि सेवाएं कब तक ठीक रहेंगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

th 32 3

वीट्रांसफर के जरिए आप 2 जीबी तक की फाइल फ्री में भेज सकते हैं, जबकि प्रो वर्जन के साथ आपको 200 जीबी तक की फाइल ट्रांसफर करने की सुविधा मिलेगी। WeTransfer के अलावा यूजर्स Google Drive, Dropbox जैसे प्लेटफॉर्म का भी इस्तेमाल करते हैं।

आपको बता दें कि गुरुवार रात इंस्टाग्राम के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम भी काफी देर तक डाउन रहा। 22 सितंबर की रात करीब 11.30 बजे से यूजर्स को इंस्टाग्राम से परेशानी हुई। उपयोगकर्ता कहानियां नहीं देख पा रहे थे और फ़ीड भी अपडेट नहीं हो रहे थे।

RELATED ARTICLES

Most Popular