Saturday, April 1, 2023
Homeउन्नत खेतीWheat की ये नई वैरायटी आप को देगी बम्पर उत्पादन, कमाई भी...

Wheat की ये नई वैरायटी आप को देगी बम्पर उत्पादन, कमाई भी होगी जोरदार

Wheat गेंहू की ये नई वैरायटी आप को देगी बम्पर उत्पादन, कमाई भी होगी जोरदार, गेंहू की बुवाई शुरू होने ही वाली है, इसके लिए आप कौन सा बीज लेना पसंद करते है। यह आप पर निर्भर करता है। चौपाल समाचार के माध्यम से हमने आपको 92 क्विंटल/हेक्टेयर देने वाली गेंहू की HI-8663 के बारे में बताया था, लेकिन आज आपको हम यहां गेंहू की DBW-303 (करण वैष्णवी) वैरायटी के बारे में बताएंगे जिससे आप अधिकतम 97 क्विंटल/हेक्टेयर तक उपज प्राप्त कर सकते है। तो आइए, जानें इसकी विशेषताओं एवं खेती के बारे में यहाँ सारी जानकारी दी गई है आइये जाने। Wheat

crop progress wheat AdobeStock LEAD

इन जगहों पर उपर्युक्त है DBW-303 (करण वैष्णवी)

आप को बता दे की गेहूं की DBW-303 (करण वैष्णवी) वैरायटी उत्तर–पश्चिमी मैदानी क्षेत्र के सिंचित क्षेत्र जैसे पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान (कोटा और उदयपुर डिवीजन को छोड़कर), पश्चिमी उत्तरप्रदेश (झांसी डिवीजन को छोड़कर), जम्मू-कश्मीर (जम्मू और कठुआ जिले), हिमाचल प्रदेश (ऊना जिला और पांवटा घाटी) और उत्तराखंड (तराई क्षेत्र) के कुछ हिस्सों के लिए यह किस्म (High Yielding Wheat DBW-303 Variety) उपर्युक्त है। यह इसकी पैदावार ज्यादा होगी और मुनाफा होगा। यानी इस किस्म की बुवाई उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान उत्तराखंड के राज्यों के किसानों के लिए काफी उपयुक्त मानी जाती है। किसान भाई इस किस्म की खेती कर अच्छी पैदावार प्राप्त कर सकते है। इससे उन्हें अच्छा मुनाफा भी मिलेगा। लेकिन यह ध्यान रहें की जलवायु व उपर्युक्त मिट्टी में ही किस्म (High Yielding Wheat DBW-303 Variety) 81 से 97 क्विंटल उपज देगी। यह अच्छी किस्म के गेहूं है जो अच्छा उत्पादन देते है। Wheat

wheat field plant agriculture thumbnail

गेहूं डीबीडब्ल्यू-303 की खास बात

आप को बता दे की गेहूं की किस्म डीबीडब्ल्यू 303 (High Yielding Wheat DBW-303 Variety)को 2021 मे अधिसूचित किया है। विश्व खाद्य दिवस पर संस्थान की इस वैरायटी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र को समर्पित किया था। गेहूं की इस किस्म को करण वैष्णवी के नाम से भी जाना जाता है। वह एक अच्छी किस्म के गेहूं है। Wheat

RELATED ARTICLES

Most Popular