Saturday, June 10, 2023
HomeTech newsक्यों ख़रीदे DSLR जब वही फीचर्स मिल रहे OPPO के इस धांसू...

क्यों ख़रीदे DSLR जब वही फीचर्स मिल रहे OPPO के इस धांसू 5G फ़ोन में, 67W Fast charging के साथ मिलेगा तगड़ा लुक, देखिये

क्यों ख़रीदे DSLR जब वही फीचर्स मिल रहे OPPO के इस धांसू 5G फ़ोन में, 67W Fast charging के साथ मिलेगा तगड़ा लुक, देखिय। कंपनी से जुड़ी बड़ी खबर कल ही सामने आई थी कि कंपनी ‘ए’ सीरीज़ के नए स्मार्टफोन पर काम कर रही है जो OPPO A58 नाम के साथ लॉन्च होगा।

जानिए इसके फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स के बारे में (Know about its features and specifications)

maxresdefault 2022 11 02T132813.185

OPPO A58 5G स्मार्टफोन में 108MP Camera और 67W Fast charging दिए जाने का भी खुलासा हुआ है। वहीं अब इसी सीरीज़ के एक अन्य ओपो मोबाइल OPPO A58 5G की भी डिटेल्स सामने आ गई है। OPPO A58 5G फोन की फोटो, फीचर्स व स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिल गई है जिन्हें आप आगे पढ़ सकते हैं।

ये भी पढ़े- Redmi ने लांच किया करिश्माई स्मार्टफोन, पलक झपकते हो जायेगा फुल चार्ज, धांसू फीचर्स के कारण धड़ल्ले से बिक रहा यह स्मार्टफोन

OPPO A58 5G का शानदार कीमती डिज़ाइन (Spectacular design of OPPO A58 5G)

maxresdefault 2022 11 02T132753.324

OPPO A58 5G फोन 6.56 इंच की एचडी+ डिस्प्ले पर लॉन्च किया जाएगा। यह स्क्रीन एलसीडी पैनल पर बनी होगी तथा 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट पर काम करेगी। OPPO A58 5G स्क्रीन तीन किनारों से बेजल लेस रहेगी जिसमें नीचे की ओर चौड़ा चिन पार्ट दिया जाएगा। इसी तरह डिस्प्ले के उपरी ओर बीच में ‘वी’ शेप वाली नॉच मौजूद रहेगी।

OPPO A58 5G Phone में मिलेगा 8 जीबी रेम के साथ मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट (MediaTek Dimensity 700 chipset with 8 GB RAM will be available in OPPO A58 5G phone)

OPPO A98

OPPO A58 5G Phone एंड्रॉयड 12 पर लॉन्च होगा जो कलरओएस 12.1 के साथ मिलकर काम करेगा। वहीं प्रोसेसिंग के लिए इस ओपो मोबाइल में मीडियाटेक डिमेनसिटी 700 चिपसेट दिया जाएगा। ओपो ए58 5जी फोन 8 जीबी तक की रैम मैमोरी तथा 256 जीबी तक की इंटरनल स्टोेरेज सपोर्ट करेगा जो LPDDR 4x RAM और UFS 2.2 Storage तकनीक पर काम करेगा।

ये भी पढ़े- Cheapest iPhone 13: कौड़ियों के दाम मिल रहा है iPhone 13, फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर मिल रहा है भारी डिस्काउंट, जानिए

DSLR की क्वालिटी वाला 108 मेगापिक्सल का कैमरा (DSLR quality 108 megapixel camera)

maxresdefault 2022 11 02T133154.199

फोटोग्राफी के लिए OPPO A58 5G के बैक पैनल पर 50 मेगापिक्सल सैमसंग सेंसर और 108 मेगापिक्सल सेकेंडरी लेंस देखने को मिल सकता है वहीं फ्रंट पैनल पर 8 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा दिया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए इस ओपो मोबाइल में 33वॉट फास्ट चार्जिंग तकनीक वाली 3,880 एमएएच बैटरी दी जाएगी।

8GB RAM + 256GB storage के साथ मिलेंगे नए ब्रांडेड कलर (New branded colors will be available with 8GB RAM + 256GB storage)

ओपो ए58 5जी फोन तीन वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा। बेस वेरिएंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज सपोर्ट करेगा तथा दूसरे वेरिएंट में 8 जीबी रैम मैमोरी के साथ 128 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। इसी तरह सबसे बड़ा OPPO A58 5G 8GB RAM + 256GB storage पर मार्केट में लॉन्च होगा। OPPO A58 5G Price अभी सामने आना बाकी है लेकिन इस स्मार्टफोन को Tranquil Sea Blue, Breeze Purple और Starry Sky Black कलर में खरीदा जा सकेगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular