OPPO Find X6 and X6Pro: चीनी कंपनी Oppo जल्द ही कई बड़े आईफोन को टक्कर देने के लिए नए फीचर्स के स्मार्टफोन बाजार में पेश करने वाली है। जिसके फीचर्स Apple iPhone 14 से काफी बेहतर होंगे। इसका कैमरा इतना दमदार और जबरदस्त होगा कि इसके आगे महंगे DSLR की जरूरत ही नही पड़ेगी। बाजार में यह मोबाइल अभी लॉन्च नही हुआ है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन की जानकारी बाजार में लीक हो चुकी हैं।
OPPO के नए स्मार्टफोन Find X6 व X6Pro देंगे iPhone को टक्कर (OPPO’s new smartphones Find X6 and X6Pro will give competition to the iPhone)

जानकारीं के अनुसार OPPO के दो वर्जन के नए स्मार्टफोन Find X6 व X6Pro बाजार में बड़ी टक्कर देने वाला है। कंपनी इन दोनों ही मोबाइल को साल 2023 तक बाजार में उतार सकती है। सूत्रों के अनुसार इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में पता चला है। इस Find X6Pro में कंपनी की ओर से Sony IMX 989 Sensor का उपयोग किया गया है। जो कंपनी Find X6 का उच्चतम वर्जन होगा। जिसको FindX6 Pro कहा जाएगा। इसमें कैमरा एक इंच के सेंसर के साथ दिया गया है।
ये भी पढ़िए- कम कीमत में इन 5G स्मार्टफोन में मिलेगी DSLR वाली कैमरा क्वालिटी, देखिये इनकी खासियत
OPPO X6Pro के शानदार स्पेसिफिकेशन के बारे में जानिए (Know about the great specifications of OPPO X6Pro)

कंपनी के द्वारा पेश किए जाने वाले Find X6 को 1.5k Display resolution के साथ पेश किया आएगा, जबकि Pro model में 2k Resolution दिया जाएगा। इन दोनों ही मोबाइल में Qualcomm के नए Snapdragon 8+ Gen1 दिया जा सकता है।
OPPO X6Pro में मिलेगी DSLR Camera वाली क्वालिटी (The quality of DSLR Camera will be available in OPPO X6Pro)

OPPO के इस नए सीरीज के स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा देने की जानकारी सामने आई हैं। इस नए मोबाइल में 50 MP का मेन सेंसर, 50 MP का Telephoto Lens और 50 MP का Ultrawide Lens दिये जाने की उम्मीद है। इस मोबाइल का कैमरा इतना दमदार होगा कि ये किसी भी DSLR Camera की तरह काम करेगा।।