World Cup 2023 के लिए भारत- ऑस्ट्रेलिया दोनों ही टीम तैयार, जानिए कौन किस पर पढ़ सकता पड़ेगा भारी। भारत -ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप से पहले 3 मैचों की वनडे सीरीज में खेलेंगी। सीरीज भारत में खेली जाएंगी. पहला वनडे 22 सितंबर को मोहाली में खेला जाएगा. फैंस को वोउल्ड कप से पहले ही मिलेगा मैच का मजा. चलिए जानते है की किसका पड़ला भारी हो सकता है।
कौन सी टीम का पड़ला भारी
भारत और ऑस्ट्रेलिया अभी तक वनडे में 146 बार आमने सामने खेल चुकी हैं. दोनों ही टीमें 43 साल से एक दूसरे के वनडे क्रिकेट खेल रही हैं. बात करे किस टीम कर पड़ला भारी है इसकी तो इस जगह पर ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी है. ऑस्ट्रेलिया ने 82 मैच जीत हासिल करि हैं जबकि भारत अभी तक 54 मैचों में जित अपने नाम करि है. और बाकि 10 मैचों का कोई परिणम नहीं निकला. वही अब भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में आखिरी बार इस साल मार्च में भिड़ी थीं. ऑस्ट्रेलिया की टीम तब भारत आई थी. बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के तहत खेली गई इस वनडे सीरीज में कंगारू टीम ने 0-1 से पिछड़ने के बाद वापसरी करते हुए सीरीज 2-1 से अपने नाम की. और बात करे दोनों टीमों की जीत की क्षमता की तो भारतीय टीम की जीत का प्रतिशत 36.98 फीसदी है जबकि ऑस्ट्र्रेलिया की जीत फीसदी 56.16 प्रतिशत है. पर एशिया कप में भारत की जीत के बाद कुछ साफ कहा नहीं जा सकता क्युकी भारतीय टीम भी अब मैच में शानदार प्रदर्शन कर के दिखाया है।
भारत की जमीन पर खेले गए मैच

भारत की जमीन पर खेले गए मैच भारतीय टीम ने अभी तक अपनी जमीन पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 67 वनडे मैच में भीड़ चुकी हैं. जिसमे से ऑस्ट्रेलिया ने 32 जीत हासिल करि है जबकि भारतीय टीम को 30 जीत ही मिली. इस दौरान 5 मैचों का कोई निर्णय नहीं निकल सका है. भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनो जमीं में जीत का रेशाओं 44.77 रहा है जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम की जीत का रेशाओं 47.76 रहा है। जिसके कारण इस मैच को लेकर फैंस काफी उत्तेजित है.

दोनों टीमों के बीच 22 सितंबर को होगा पहले वनडे मैच. वही दूसरा वनडे 24 सितंबर को इंदौर में खेला जायेगा। जबिक सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 27 सितंबर को राजकोट में खेला जाएगा. तीनों मैच भारत के समय के के हिसाब से चलेंगे जो की दोपहर 1:30 बजेसे शुरू किये जायेंगे। भारतीय टीम की कप्तानी शुरुआती दो वनडे मैचों में केएल राहुल के हाथो में रहेगी. दोनों मैचों में रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम दिया गया है. भारत ने 20 महीने बाद अनुभवी ऑफ स्पिनर आर अश्विन को वनडे टीम में शामिल किया है. अश्विन ने साल 2017 में टीम से ड्रॉप होने के बाद सिर्फ 2 वनडे खेले हैं. दोनों टीमों के लिए यह सीरीज वर्ल्ड कप के लिए काफी अच्छा टेस्ट मैच साबित होइ सकती है। क्योंकि दोनों ही टीमों को वर्ल्ड कप से पहले अपनी अपनी कमी पता चल जाएगी। जिसकी मदद से वो खुद को वर्ल्ड कप के लिए और सुधर पाएंगे।