Sunday, June 4, 2023
HomeTech newsदुनिया का पहला 9800mAh बैटरी पावर वाला धाकड़ स्मार्टफोन, फुल चार्ज पर...

दुनिया का पहला 9800mAh बैटरी पावर वाला धाकड़ स्मार्टफोन, फुल चार्ज पर चलेगा 1150 घंटे, कम कीमत में धांसू फीचर्स

Oukitel WP21 Launched with 9800mAh Battery: दुनिया का पहला 9800mAh बैटरी पावर वाला धाकड़ स्मार्टफोन, फुल चार्ज पर चलेगा 1150 घंटे, कम कीमत में धांसू फीचर्स। अगर आप ट्रैवलर हैं या कोई ऐसा जॉब करते हैं जिसमें आपको एक्ट्रीम कंडीशंस का सामना करना पड़ता है तो Oukitel आपके लिए लाया है एक रफ एंड दम मोबाइल। China बेस्ड इस मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी ने हाल ही में अपना रग्ड स्मार्टफोन Oukitel WP21 लॉन्च कर दिया है।

Oukitel WP21 Launched with 9800mAh Battery

maxresdefault 56

इस फोन के साथ आप बैटरी से जुड़ी हर तरह समस्या को भूल जाएंगे क्योंकि कंपनी ने इसमें 9800mAh की बड़ी बैटरी दी है। ये एक दमदार स्मार्टफोन है जो इम्प्रेसिव स्पेसिफिकेशन के साथ आता है। कंपनी इसके साथ 9800 mAh की बड़ी बैटरी, 120hz AMOLED पैनल, MediaTek Helio G99 चिपसेट और ट्रिपल कैमरा सेटअप समेत काफी कुछ प्रोवाइड कर रही है। इस खबर में हम बात करेंगे Oukitel WP21 की खासियतों के बारे में…

ये भी पढ़े- Flipkart पर मिल रहा है बिग Exchange Offer, Realme का यह सस्ता-अच्छा-टिकाऊ फ़ोन ख़रीदे मात्र 999 रूपये में, जानिए इस Offer के बारे में

Oukitel WP21 में मिलेगा 9800mah की धांसू बैटरी पावर (Oukitel WP21 will get 9800mah cool battery power)

maxresdefault 55

सबसे पहले तो बात करते है इस फोन की USP की जो कि इसकी 9800mah की बैटरी है जो इसको 1,150 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम और 12 घंटे तक लगातार वीडियो प्लेबैक करने की परमिशन देती है। इस फोन का डाइमेंशन 177.3×84.3×14.8 मिमी और वजन 398 ग्राम है।

ये भी पढ़े- Samsung के इस धांसू स्मार्टफोन की झलक है सबसे अलग, कम कीमत में मिलेंगे iPhone वाले फीचर्स, 108MP कैमरा 5000mAh बैटरी पावर के साथ

जानिए Oukitel WP21 के तगड़े फीचर्स के बारे में (Know about the strong features of Oukitel WP21)

maxresdefault 57

अब इसके डिस्प्ले की बात करें तो Oukitel WP21 में FHD+ रेजोल्यूशन के साथ 6.78-इंच का डिस्प्ले और इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। इस फोन की एक और खास बात यह है कि इसके बैक में भी कंपनी ने एक डिस्प्ले दिया है जो AOD को सपोर्ट करता है। यहां फोन से जुड़े नोटिफिकेशंस, म्यूजिक कंट्रोल और कैमरा व्यूफाइंडर हैंडल किए जा सकते हैं।

Oukitel WP21 में मिलेगा Sony IMX 686 मेन सेंसर वाला शानदार कैमरा (Oukitel WP21 will get a great camera with Sony IMX 686 main sensor)

maxresdefault 53

अब बात करते हैं फोटोग्राफी की तो इस हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP Sony IMX 686 मेन सेंसर, 20MP नाइट विजन कैमरा और 2MP मैक्रो सेंसर है। इसका Macro Senser इस फोन को खास बनाता है क्योंकि इस सेंसर की मदद से यूजर छोटी से छोटी डिटेल्स कैप्चर कर सकते हैं। 

जानिए इसके खास फीचर्स के बारे में जो इसको सभी मोबाइल फ़ोन से अलग बनाता है (Know about its special features which makes it different from all other mobile phones.)

maxresdefault 58

– Helio G99 चिपसेट जो 6nm प्रोसेस पर बनाया गया है। 
– 12GB रैम और 256GB स्टोरेज 
– IP68 वाटर रेजिस्टेंस और IP69K डस्ट रेजिस्टेंस रेटिंग।
– यह फोन NFC, GNSS पोजिशनिंग और ब्लूटूथ 5.0 को सपोर्ट करता है। 
– इस फोन को अलग-अलग वॉच फेस यूज करके वॉच में भी बदल सकते हैं।

जानिए कब होगा लांच और इसकी कीमत (Know when will be launched and its price)

Android 12 OS पर चलने वाले इस फोन की कीमत $280 (लगभग 22,800 रुपए) है। यह 24 नवंबर से ऑनलाइन खरीदा जा सकेगा। कस्टमर्स इसे अलीएक्सप्रेस के माध्यम से और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी खरीद सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular