Friday, March 31, 2023
HomeAutomobileYamaha Discount Offer: त्योहारी सीजन में यामाहा अपने स्कूटरों पर दे रही...

Yamaha Discount Offer: त्योहारी सीजन में यामाहा अपने स्कूटरों पर दे रही है भयंकर छूट, आपके पास है हजारों रुपये बचाने का मौका

Yamaha Discount Offer: कुछ ही दिनों में त्योहारी सीजन शुरू होने वाला है। ऐसे में अगर आप Yamaha स्कूटर लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह आपके लिए फायदे का सौदा हो सकता है. Yamaha इन दिनों अपने Fascino 125 Fi Hybrid स्कूटर पर जबरदस्त डिस्काउंट दे रही है.

ऑफर के तहत Fascino 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर के ड्रम वेरिएंट पर कुल 1,500 रुपये का कैश डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, गुजरात के बड़ौदा, सूरत और अहमदाबाद के ग्राहक इस छूट का लाभ उठा सकते हैं. यह ऑफर 30 सितंबर 2022 तक लागू है। वही, 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर के डिस्क वेरिएंट पर कोई ऑफर नहीं है।

Fascino 125 Hybrid Scooter की ये है खासियत

Yamaha Fascino 125 हाइब्रिड के फीचर्स की बात करें तो इसमें एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड (Fi) 125cc ब्लू कोर इंजन है जो 6,500rpm पर 8.2 PS की पावर और 5,000rpm पर 10.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इस स्कूटर को आप नए प्रीमियम कूल ब्लू मैटेलिक, डार्क मैटर ब्लू और सुवे कॉपर के अलावा विविड रेड, येलो कॉकटेल, सियान ब्लू और मैटेलिक ब्लैक रंगों में खरीद सकते हैं। साथ ही स्कूटर का वजन 99 किलो है, जो इसके पुराने 113cc मॉडल से चार किलो कम है।

23 12 2019 yamaha fascino 125 fi vs suzuki burgman street 19869428

Yamaha Discount Offer के तहत बचाएं हजारों रुपये

Fascino 125 Fi हाइब्रिड स्कूटर कीमत
Fascino 125 हाइब्रिड स्कूटर की शुरुआती कीमत फिलहाल 76,100 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। वहीं, इसके कूल ब्लू मैटेलिक, डार्क मैटर ब्लू और सुवे कॉपर कलर ऑप्शन के लिए ग्राहकों को ड्रम ब्रेक वेरिएंट के लिए 77,100 रुपये देने होंगे।

RELATED ARTICLES

Most Popular